Mouni Roy ने 36 की उम्र में रचा ली गुपचुप कोर्ट मैरिज? सिल्क साड़ी और फूलों के हार पहने सामने आई तस्वीरें
Mouni Roy Latest Photos: अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपने शादी की खबरों को छाई हुई हैं. ऐसे में मौनी रॉय ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन्हें देखकर उनके फैंस काफी कंफ्यूज हो रहे हैं और सवाल कर रहे हैं क्या मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambair) के साथ कोर्ट मैरिज (Mouni Roy Court Marriage) रचा ली है? आगे की स्लाइड्स में देखिए मौनी रॉय (Mouni Roy) की ये तस्वीरें और जानिए इनके पीछे की सच्चाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौनी रॉय (Mouni Roy) ने कैप्शन में खुलासा किया है कि उनकी से तस्वीरें कब की हैं. खूबसूरत मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लिखा, आज - तिरुवथिरा... नक्षत्र है या भगवान शिव का तारा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन, देवी पार्वती अपनी लंबी तपस्या के बाद अंततः भगवान शिव से मिलीं और उन्होंने उन्हें सहधर्म चारिणी (समान साथी) के रूप अपना बना लिया. इसके आगे मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बताया की ये उनकी सत्यनारायण पूजा के बाद की तस्वीरें हैं.
दरअसल, मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा की है. इस पूजा में मौनी रॉय ने सिल्क की साड़ी पहने ये खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. फैंस को मौनी रॉय (Mouni Roy) का ये दिलकश अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौनी रॉय (Mouni Roy) कई सालों से दुबई बेस बिजनेसमैन सूरज नांबियार (Suraj Nambair) को डेट कर रही हैं और जनवरी में दोनों शादी करने जा रहे हैं.
हाल ही में गोवा में दोस्तों के साथ पार्टी करते मौनी रॉय (Mouni Roy) की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी. कहा जा रहा था कि मौनी रॉय (Mouni Roy) ने वहां अपनी बैचलर पार्टी का आयोजन किया था.
सभी तस्वीरेंं मौनी रॉय के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -