क्या होगा Kareena Kapoor के बेटे का नाम? जानें दूसरे Star Kids का नाम और उनका मतलब
आराध्या - अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने बेटी का नाम आराध्या रखा है जिसका अर्थ होता है आराधना यानि कि पूजना. बच्चन परिवार काफी सात्विक विचारों वाला है लिहाज़ा बेटी का नाम भी उन्होंने कुछ ऐसा ही रखा जो उनके विचारों से मेल खाता हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगस्तया(Agastya) - हार्दिक पांड्या और नतासा स्टानकोविक ने अपने बेटे का नाम अगस्तया रखा है. पुराणों में झांकें तो अगस्तया एक ऋषि थे. जिन्हें संत का दर्जा मिला था. भारतीय क्रिकेटर ने अपने बेटे का नाम इन्हीं पर रखा है.
वामिका(Vamika) - अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी प्यारी सी परी का नाम रखा है वामिका. जो वाकई बेहद प्यारा नाम है. ये नाम अनुष्का और विराट के नाम से तो मिलकर बना ही है लेकिन इसका एक खूबसूरत मतलब ये है कि ये मां दुर्गा के एक स्वरूप का नाम भी है. कहा जाता है कि अर्धनारीश्वर में जो आधा नारी का स्वरूप है वो वामिका कहलाता है.
समीशा(Sameesha) - बीते साल फरवरी में ही एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनीं और उन्होंने बेटी का नाम रखा है समीशा. इस नाम का भी बेहद खूबसूरत मतलब होता है जो दो शब्दों से मिलकर बना है. स शब्द का संस्कृत में अर्थ है ‘होना’ जबकि रुसी भाषा में मीशा को ईश्वर के समान कहा जाता है. ऐसे में इन दो शब्दों को मिलाकर शिल्पा ने बेटी का नाम समीशा रखा है यानि जो ईश्वर के समान है.
अनायरा(Anayra) - कपिल शर्मा जहां इस साल बेटे के पापा बने हैं तो वहीं बीते साल गिन्नी ने बेटी को जन्म दिया था. जो बहुत ही प्यारी है और घरवालों ने प्यार से परी का नाम रखा है अनायरा जो मां दुर्गा के एक स्वरूप देवी लक्ष्मी का ही एक नाम है.
अबराम(Abram) - शाहरुख खान के दूसरे बेटे का नाम अबराम है. जब ये नाम शाहरुख ने रखा तब भी इसका मतलब खूब सर्च किया गया था. एक बार शाहरुख ने खुद ही इसका मतलब बताया था जिसके मुताबिक ये jewish और हिंदू नाम से मिलकर बना था. जो भगवान राम से जुड़ा था.
तैमूर - फिलहाल तैमूर से ज्यादा करीना के दूसरे बेटे के नाम को लेकर चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है और यही तब भी हुआ था जब करीना ने बेटे का नाम तैमूर रखा था. तैमूर का अर्थ होता है फौलाद से बना हुआ यानि फौलादी.
सापो(Sappho) - एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने भी बेटी का नाम काफी अनूठा और अलग रखा. उनकी लाडली का नाम सापो है. जो एक ग्रीक कवि के नाम पर रखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -