एक्सप्लोरर
जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, पढ़िए क्या था पूरा मामला?
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/22224812/6de7f9f4-164e-4675-a437-ef50de6d9082.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![बस फिर क्या था, अमिताभ बच्चन को इस शख्स पर गुस्सा आ गया और उन्होंने सबके सामने उसकी तबियत से पिटाई लगा दी. कहते हैं जिस अंदाज़ में बिग बी ने उस शख्स की पिटाई की उसे देख सभी लोग समझ गए थे कि उनके और रेखा के बीच कुछ तो है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/22224932/lh7lzy6dbfxsjxrm_1577342901.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बस फिर क्या था, अमिताभ बच्चन को इस शख्स पर गुस्सा आ गया और उन्होंने सबके सामने उसकी तबियत से पिटाई लगा दी. कहते हैं जिस अंदाज़ में बिग बी ने उस शख्स की पिटाई की उसे देख सभी लोग समझ गए थे कि उनके और रेखा के बीच कुछ तो है.
2/5
![इसी बीच एक शख्स ऐसा भी था जो रेखा को देखकर गंदे कमेंट्स करने लगा. कहते हैं कि यूनिट के लोगों ने इस शख्स को काफी समझाया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था और रेखा के लिए लगातार गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहा था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/22224757/rekha-amitabh-story_647_101017122257.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी बीच एक शख्स ऐसा भी था जो रेखा को देखकर गंदे कमेंट्स करने लगा. कहते हैं कि यूनिट के लोगों ने इस शख्स को काफी समझाया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था और रेखा के लिए लगातार गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहा था.
3/5
![बताया जाता है कि यह पूरा वाकया साल 1977 का है. तब फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ और रेखा जयपुर पहुंचे हुए थे. कहते हैं जैसे ही यह खबर लोगों को लगी कि अमिताभ और रेखा यहां फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं, वहां भीड़ लगना शुरू हो गई. हर कोई अपने चहेते स्टार से मिलना चाहता था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/22224709/9c66c720-b9c2-4d4e-86a1-562446433a0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताया जाता है कि यह पूरा वाकया साल 1977 का है. तब फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ और रेखा जयपुर पहुंचे हुए थे. कहते हैं जैसे ही यह खबर लोगों को लगी कि अमिताभ और रेखा यहां फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं, वहां भीड़ लगना शुरू हो गई. हर कोई अपने चहेते स्टार से मिलना चाहता था.
4/5
![आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमिताभ और रेखा के अफेयर से जुड़ी ऐसी ही एक दिलचस्प बात बताएंगे. इस बात का जिक्र पत्रकार यासीर उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/22224654/f4966e7f-f4d0-472a-b250-a29497d3b643.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमिताभ और रेखा के अफेयर से जुड़ी ऐसी ही एक दिलचस्प बात बताएंगे. इस बात का जिक्र पत्रकार यासीर उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है.
5/5
![बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स की बात जब -जब आएगी, अमिताभ और रेखा का नाम तब-तब लिया जाएगा. रेखा और अमिताभ के अफेयर से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/22224639/6de7f9f4-164e-4675-a437-ef50de6d9082.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स की बात जब -जब आएगी, अमिताभ और रेखा का नाम तब-तब लिया जाएगा. रेखा और अमिताभ के अफेयर से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)