जब इंटरव्यू के दौरान Rekha से जुड़े एक सवाल पर भड़क गए थे Amitabh Bachchan, बाद में Jaya पर यूं निकाला था गुस्सा!
अक्सर जया बच्चन(Jaya Bachchan) मीडिया पर आपा खो बैठती हैं और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपने विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें बिग बी गुस्से में अपनी पत्नी जया पर भड़क गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1992 के दौरान बिग बी ने एक पत्रकार को इंटरव्यू देने के लिए अपने बंगले प्रतीक्षा पर बुलाया था. इस दौरान पत्रकार ने अमिताभ से उनकी निजी ज़िंदगी पर आधारित सवाल कर लिए जैसे क्या आपका रेखा से अफेयर है? क्या बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बाबी से नजदीकियां हैं? जया के सामने ऐसे सवाल सुनकर बिग बी असहज हो गए लेकिन उन्होंने शालीनता से इन सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए अफेयर की खबरों को झुठला दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया ने कहा कि रोटियां अभी बनी नहीं हैं इसलिए आप तब तक थोड़ा राइस ले सकते हैं लेकिन बिग बी नहीं माने और जया को डांट दिया. बिग बी का ये व्यवहार देखकर जया वहां से चली गईं और रोटियां आने के बाद अमिताभ अपना खाना पूरा खाकर ही उठे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब खाने की शुरुआत में जया राइस लेकर आईं तो अमिताभ भड़क गए और उन्होंने जया से कह दिया कि उन्हें राइज़ सर्व ना करें क्योंकि वो जानती हैं कि वो राइस नहीं खाते.
इंटरव्यू खत्म होने के बाद उन्होंने पत्रकार और उसकी टीम को लंच करके जाने को कहा. खाने के दौरान इंटरव्यू के समय पूछे गए सवालों का सारा गुस्सा अमिताभ ने ना चाहते हुए भी जया पर निकाला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -