एक्सप्लोरर
जब दिवालिया होने वाले थे Amitabh Bachchan तो यश चोपड़ा से की थी ये रिक्वेस्ट, फिर एक ही साल में ऐसे चमकी बच्चन परिवार की किस्मत

फोटो - सोशल मीडिया
1/8

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है और कहा भी जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने करियर में दौलत, शोहरत सब कुछ केवल और केवल अपनी मेहनत के बलबूते हासिल किया है. (Photo Credit - Social Media)
2/8

लेकिन उनके करियर में भी एक दौर ऐसा आया था. जब वो दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे. एक के बाद एक वो जो भी फिल्म करते वो फ्लॉप हो रही थीं. एबीसीएल नाम की कंपनी जो शुरु की थी वो भी नहीं चली लिहाज़ा घर की आर्थिक हालत पूरी तरह चरमरा गई थी. (Photo Credit - Social Media)
3/8

उस वक्त परिस्थितियां ये हो चुकी थीं कि अभिषेक की विदेश में पढ़ाई बीच में ही छुड़वाकर उन्हें वापस बुला लिया गया था. हालांकि अभिषेक ने भी अच्छे बेटे का हर फर्ज़ निभाया और कॉलेज छोड़कर पिता का हर हालात में साथ दिया. (Photo Credit - Social Media)
4/8

जब हर ओर से मुसीबत बढ़ती ही गईं और कोई हल नहीं निकला तो अमिताभ बच्चन ने उस वक्त बड़ा फैसला लिया. वो जा पहुंचे यश चोपड़ा के पास. जहां उन्होंने निर्देशक यश चोपड़ा से साफ साफ शब्दों में काम मांगा और यश चोपड़ा ने भी उन्हें निराश नहीं किया. (Photo Credit - Social Media)
5/8

कुछ ही समय बाद अमिताभ बच्चन को मोहब्बतें फिल्म ऑफर की. जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के अलावा और भी कई सितारे थे. लेकिन फिल्म में बिग बी का रोल काफी अहम था. जब उन्होंने स्क्रप्ट पढ़ी तो उन्हें रोल काफी दमदार लगा और उन्होंने तुरंत हां कह दी. (Photo Credit - Social Media)
6/8

अच्छी बात ये रही कि लोगों को भी ये फिल्म खूब पसंद आई और खासतौर से गंभीर और सीरीयस रोल में अमिताभ भी लोगों को भा गए. इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन को अच्छा काम ऑफर होने लगा और बच्चन परिवार की जिंदगी पटरी पर लौट आई. (Photo Credit - Social Media)
7/8

लेकिन अमिताभ बच्चन की जिंदगी में सबसे ज्यादा बदलाव तब आया जब उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में होस्ट की भूमिका निभाई. हालांकि इस शो को न करने को लेकर काफी लोगों ने अमिताभ पर दबाव बनाया था क्योंकि उस वक्त बड़े पर्दे के कलाकार टीवी शोज़ में नज़र नहीं आते थे. और दोनों इंडस्ट्री में बड़ा फासला था. (Photo Credit - Social Media)
8/8

खैर, अमिताभ बच्चन ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने वहीं किया जो वो चाहते थे और ये फैसला सही साबित हुआ. बिग बी की जिंदगी इस शो के बाद पूरी तरह पलट गई. और आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना हर किसी का ख्वाब होता है लेकिन ये ख्वाब पूरा किस्मतवालों का होता है. (Photo Credit - Social Media)
Published at : 21 Apr 2021 03:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion