एक्सप्लोरर
Vin Diesel संग अफेयर की खबरों पर Deepika Padukone ने तोड़ी थी चुप्पी, बच्चों तक के संजो लिए थे सपने
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/62159dbea10c5e05c7ad920387771a19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण और विन डीजल (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. उनकी XXX: Return of Xander Cage हॉलीवुड मूवी तो आपको याद ही होगी. जिसमें वो एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) के साथ नजर आई थीं और उस वक्त उन दोनों के अफेयर के चर्चे खूब हुए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/cd55065d8b6f73619fb2edaa42c6eec138962.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. उनकी XXX: Return of Xander Cage हॉलीवुड मूवी तो आपको याद ही होगी. जिसमें वो एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) के साथ नजर आई थीं और उस वक्त उन दोनों के अफेयर के चर्चे खूब हुए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6
![वहीं फिल्म की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी और विन डीजल के प्रति अपने प्यार का इजहार कर दिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/2158ebf22d2005a93f1ac9f0dac0ff216aaf3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं फिल्म की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी और विन डीजल के प्रति अपने प्यार का इजहार कर दिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6
![इस इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया था कि उन्हें इस फिल्म का ऑफर कैसे मिला? तब दीपिका ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार विन डीजल के साथ ऑडिशन दिया था तो लोगों को उनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. हालांकि तब उन्हें फिल्म नहीं मिली लेकिन उसके 3 सालों बाद भी लोगों ने उन्हें याद रखा और एक दिन अचानक ही उन्हें फोन आया कि वो उन्हें एक हॉलीवुड मूवी का हिस्सा बनाना चाहते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/3f6cf42bc1008b0e9be5eddab17b11d35b5d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया था कि उन्हें इस फिल्म का ऑफर कैसे मिला? तब दीपिका ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार विन डीजल के साथ ऑडिशन दिया था तो लोगों को उनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. हालांकि तब उन्हें फिल्म नहीं मिली लेकिन उसके 3 सालों बाद भी लोगों ने उन्हें याद रखा और एक दिन अचानक ही उन्हें फोन आया कि वो उन्हें एक हॉलीवुड मूवी का हिस्सा बनाना चाहते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6
![तब दीपिका टोरंटो से लॉस एंजिल्स पहुंची थीं. जहां उनकी मुलाकात विन डीजल से हुई और तभी उन्हें पता चला था कि वो फिल्म कर रही हैं. उस वक्त दोनों की जो तस्वीरें सामने आई उससे इनके अफेयर की बातें भी शुरू हो गई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/c0d1954786d5ade402a5aa521c2057967192e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तब दीपिका टोरंटो से लॉस एंजिल्स पहुंची थीं. जहां उनकी मुलाकात विन डीजल से हुई और तभी उन्हें पता चला था कि वो फिल्म कर रही हैं. उस वक्त दोनों की जो तस्वीरें सामने आई उससे इनके अफेयर की बातें भी शुरू हो गई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6
![तब इसी इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि बिना आग के धुंआ नहीं उठता और वो वाकई विन को पसंद करती हैं लेकिन ये सब एकतरफा था, केवल उनके दिमाग में था. तब दीपिका चाहती थी कि वो साथ रहें, खुश रहे, उनके बच्चे हों. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/1452afdd7a35f24251492f73ebceb6dd3d005.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तब इसी इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि बिना आग के धुंआ नहीं उठता और वो वाकई विन को पसंद करती हैं लेकिन ये सब एकतरफा था, केवल उनके दिमाग में था. तब दीपिका चाहती थी कि वो साथ रहें, खुश रहे, उनके बच्चे हों. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6
![वहीं विन डीजल ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि दीपिका के प्रति वो अपना प्यार शब्दों में नहीं बता सकते. हम दोनों के बीच नैचुरल कैमिस्ट्री है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/acec62b831bb34108a0ba1d7da7349a9f50ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं विन डीजल ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि दीपिका के प्रति वो अपना प्यार शब्दों में नहीं बता सकते. हम दोनों के बीच नैचुरल कैमिस्ट्री है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 23 May 2021 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion