जब Dharmendra की Hema Malini से दूसरी शादी पर बोली थीं पहली पत्नी Prakash Kaur, वो अच्छे पति नहीं लेकिन...
गुजरे ज़माने के अभिनेता धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी करके सबको चौंका दिया था. धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था जिसके बाद एक्टर ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम कुबूल किया था और अपना नाम दिलावर खान रखा था. वहीं हेमा का नाम आयेशा बी रखा गया था और दोनों ने 21 अगस्त 1979 को निकाह कर लिया था.
धर्मेंद्र की दूसरी शादी से उनकी पहली प्रकाश कौर और चार बच्चे बेहद सदमे में आ गए थे.लेकिन इसके बावजूद प्रकाश ने एक इंटरव्यू में अपने पति धर्मेंद्र का बचाव ही किया था. उन्होंने कहा था, सिर्फ मेरे पति ही क्यों? उनकी जगह कोई और मर्द होता तो वो भी मेरी जगह हेमा को ही चुनता. मेरे पति को वुमनाइजर कहने की जुर्रत कैसे हुई जब बॉलीवुड के लगभग सभी हीरो दूसरी शादी कर रहे हैं?
प्रकाश ने हेमा के बारे में कहा था, मैं समझ सकती हूं कि हेमा किस परिस्थिति से गुजरी होंगी. उन्हें भी दुनिया, रिश्तेदारों और दोस्तों का सामना करना पड़ा होगा लेकिन मैं अगर हेमा की जगह होती तो ऐसा कभी नहीं करती जैसा उन्होंने किया.
प्रकाश ने हेमा से धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद भी उनका साथ नहीं छोड़ा और हमेशा सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहीं. प्रकाश ने कहा था, धरमजी भले ही अच्छे पति ना बन पाए हों लेकिन वो अच्छे पिता जरूर हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -