Hema Malini ने शादी के लिए कह दिया था ‘ना’ तो ज़िंदगीभर कुंवारे रहे थे Sanjeev Kumar, कुछ ऐसा था पूरा किस्सा
बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस रहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर एक दौर में इंडस्ट्री का हर बड़ा हीरो फ़िदा था. ऐसे कई स्टार्स थे जो हेमा के साथ अपना घर बसाना चाहते थे. इन स्टार्स में धर्मेंद्र के अलावा जितेंद्र और संजीव कुमार का नाम सबसे ऊपर आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appख़बरों की मानें तो धर्मेंद्र से शादी करने से पहले हेमा और जितेंद्र की शादी होने वाली थी. कहते हैं कि जितेंद्र और हेमा एक दूसरे को चाहते थे. यहां तक कि हेमा के घर वाले भी जितेंद्र को पसंद करते थे. हालांकि, धर्मेंद्र ऐन मौके पर जितेंद्र की गर्लफ्रेंड को लेकर इस शादी में पहुंच गए थे. जिसके बाद जितेंद्र और हेमा की शादी टूट गई थी.
वहीं, हेमा को एक समय एक्टर संजीव कुमार भी बहुत चाहते थे. संजीव ने हेमा के साथ सीता और गीता, धूप छांव जैसी फिल्मों में काम किया था. ख़बरों की मानें तो संजीव, हेमा से शादी करना चाहते थे. हालांकि, हेमा ने उनसे शादी करने से साफ़ मना कर दिया था.
हेमा की ना का अंजाम यह हुआ कि संजीव ताउम्र कुंवारे ही बने रहे और उन्होंने किसी से भी शादी नहीं की. कहते हैं कि उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार को बहुत चाहती थीं लेकिन संजीव ने उनसे भी शादी के लिए ना कह दिया.
संजीव के ना कहने पर सुलक्षणा पंडित ने भी शादी नहीं की थी. बताते चलें कि महज 47 साल की उम्र में संजीव कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उधर हेमा ने धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी चुना था और उनकी दूसरी पत्नी बनी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -