एक्सप्लोरर
जब Saif Ali Khan से शादी पर Kareena Kapoor को सुनने को मिली थीं ऐसी बातें, 'वो दो बच्चों का पिता है, करियर बर्बाद हो जाएगा'
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/aa7e0c3d7aebdc34c9a75568860cff69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान, करीना कपूर
1/5
![बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हमेशा अपने फ़िल्मी करियर के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही हैं. जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था तो उसके बाद वह लंबे समय तक शाहिद कपूर के साथ रिलेशन में रहीं. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/cd40d6b854c8ddca88a5d7c3e698a401bee00.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हमेशा अपने फ़िल्मी करियर के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही हैं. जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था तो उसके बाद वह लंबे समय तक शाहिद कपूर के साथ रिलेशन में रहीं. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
2/5
![शाहिद से रिश्ता टूटने के बाद करीना की जिंदगी में सैफ अली खान की एंट्री हुई. यूं तो दोनों ने एलओसी कारगिल, ओमकारा जैसी फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन इनकी नजदीकियां फिल्म टशन के दौरान बढ़ीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/2aa35e9decdfc630ba47c60306dc8561fe18d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद से रिश्ता टूटने के बाद करीना की जिंदगी में सैफ अली खान की एंट्री हुई. यूं तो दोनों ने एलओसी कारगिल, ओमकारा जैसी फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन इनकी नजदीकियां फिल्म टशन के दौरान बढ़ीं.
3/5
![काफी सालों तक डेट करने और फिर लिव इन में रहने के बाद करीना ने सैफ के साथ शादी करने का डिसीजन लिया. जब उन्होंने अपना ये फैसला अपने करीबियों को बताया तो लोगों ने उन्हें सैफ से शादी ना करने की सलाह दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/1a2898f685702ff0b0f9dd6a535e3bad19cd3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काफी सालों तक डेट करने और फिर लिव इन में रहने के बाद करीना ने सैफ के साथ शादी करने का डिसीजन लिया. जब उन्होंने अपना ये फैसला अपने करीबियों को बताया तो लोगों ने उन्हें सैफ से शादी ना करने की सलाह दी.
4/5
![करीना ने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए बताया था, 'जब मैंने सैफ से शादी करने की बात सबको बताई तो लोगों ने कहा, ऐसा मत करो, तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा. वो दो बच्चों का पिता है. तब मैंने सोचा कि क्या शादी करना गुनाह है? चलो करके देखते हैं कि क्या होता है'?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/f449c3c901ead10720d0136d6b891cb55d44f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना ने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए बताया था, 'जब मैंने सैफ से शादी करने की बात सबको बताई तो लोगों ने कहा, ऐसा मत करो, तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा. वो दो बच्चों का पिता है. तब मैंने सोचा कि क्या शादी करना गुनाह है? चलो करके देखते हैं कि क्या होता है'?
5/5
![दरअसल, सैफ की अमृता सिंह से पहली शादी टूट चुकी थी. दोनों का 2004 में तलाक हो गया था. इसके बाद सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी कर ली. अब इनकी शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान है जबकि दूसरे बेटे के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/87369dd75177dba7fc39ec506465e38275b28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, सैफ की अमृता सिंह से पहली शादी टूट चुकी थी. दोनों का 2004 में तलाक हो गया था. इसके बाद सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी कर ली. अब इनकी शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान है जबकि दूसरे बेटे के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
Published at : 17 May 2021 03:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)