Saif Ali Khan से झगड़ने के बाद क्या Kareena Kapoor कहती हैं सॉरी, पढ़िए एक्ट्रेस ने क्या दिया था जवाब?
आपको बता दें कि सैफ-करीना ने यूं तो एलओसी: कारगिल और ओमकारा जैसी फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन इसके बाद दोनों फिल्म टशन के सेट्स पर एक-दूसरे के करीब आ गए. सैफ ने करीना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया लेकिन दो बार प्रपोजल ठुकराने के बाद करीना शादी के लिए मान गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक चैट शो में करीना ने कहा था, जब भी मेरी और सैफ की लड़ाई होती है, सैफ ही सबसे पहले सॉरी बोलते हैं. मुझे लगता है ज्यादातर गलतियाँ पुरुषों से होती है इसलिए उन्हें ही माफी मांगनी पड़ती है तो बेहतर है वो सॉरी कहें और शांति बनाए रखें. वरना आप चैन से सो नहीं सकते हैं.
आपको बता दें कि सैफ और करीना की शादी को 9 साल बीत चुके हैं. दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की थी. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज के बाद दो लैविश रिसेप्शन दिए थे जिसमें कई आदी हस्तियों ने शिरकत की थी.
शादी के चार साल बाद करीना ने खुशखबरी सुनाई और वह अपनी पहली संतान की मां बनीं. उन्होंने दिसंबर 2016 को बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया. इसके बाद सैफ-करीना 21 फरवरी 2021 को दूसरी बार पेरेंट्स जब उनके घर बेटे का जन्म हुआ. सैफीना ने अब तक अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है.
करीना सैफ की दूसरी बीवी हैं. इससे पहले सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी जिनके साथ उनका 2004 में तलाक हो गया था. तलाक के बाद दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) की कस्टडी अमृता को सौंप दी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -