एक्सप्लोरर
जब Kareena Kapoor को लगा था कि सब खत्म हो गया, फिर Saif Ali Khan की हुई एंट्री और सब बदल गया!
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/28041820/849dedc8-ef9d-46a0-8aeb-0db31ff0476e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![2012 में लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. अब ये दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/28041942/image.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2012 में लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. अब ये दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.
2/5
![करीना की मानें तो वह सैफ के साथ अपने दिल की बातें बेझिझक कह पाती थीं. करीना ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि सैफ का आना उनकी लाइफ के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था क्योंकि सैफ ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखा दिया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/28041924/kareena-kapoor-khan-saif-ali-khan-birthday-video-main.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना की मानें तो वह सैफ के साथ अपने दिल की बातें बेझिझक कह पाती थीं. करीना ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि सैफ का आना उनकी लाइफ के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था क्योंकि सैफ ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखा दिया था.
3/5
![करीना कहती हैं कि यही वह दौर था जब सैफ की उनकी लाइफ में एंट्री हुई थी और इसके बाद सब कुछ बदल गया था. बता दें कि उस समय सैफ और करीना फिल्म टशन की शूटिंग में व्यस्त थे. लद्दाख से लेकर जैसलमेर तक फिल्म की शूटिंग हुई और इस दौरान दोनों को साथ वक्त बिताने का भरपूर मौका मिला था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/28041851/022872cb-36b6-4ebf-89a7-99a3b5dcd1ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कहती हैं कि यही वह दौर था जब सैफ की उनकी लाइफ में एंट्री हुई थी और इसके बाद सब कुछ बदल गया था. बता दें कि उस समय सैफ और करीना फिल्म टशन की शूटिंग में व्यस्त थे. लद्दाख से लेकर जैसलमेर तक फिल्म की शूटिंग हुई और इस दौरान दोनों को साथ वक्त बिताने का भरपूर मौका मिला था.
4/5
![जी हां, खुद करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था. करीना की मानें तो फिल्मों में उनकी शुरुआत बेहद शानदार हुई थी. सब कुछ बहुत अच्छा था फिर एक समय ऐसा आया जब उन्हें एक साल का गैप लेना पड़ा. एक्ट्रेस की मानें तो उन पर खुद को री-इन्वेंट यानी बदलने और साइज जीरो में आने का प्रेशर था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/28041836/51ce92bb-9607-46fb-a57b-4f9d6ddc7d30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी हां, खुद करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था. करीना की मानें तो फिल्मों में उनकी शुरुआत बेहद शानदार हुई थी. सब कुछ बहुत अच्छा था फिर एक समय ऐसा आया जब उन्हें एक साल का गैप लेना पड़ा. एक्ट्रेस की मानें तो उन पर खुद को री-इन्वेंट यानी बदलने और साइज जीरो में आने का प्रेशर था.
5/5
![एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम आज बॉलीवुड की चोटी की एक्ट्रेस में शुमार है. करीना ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि करीना की प्रोफेशनल लाइफ में भी एक ऐसा फेज आया था जब उन्हें लगा था कि सबकुछ बिखर गया है और उनका करियर बर्बाद होने की कगार पर है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/28041820/849dedc8-ef9d-46a0-8aeb-0db31ff0476e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम आज बॉलीवुड की चोटी की एक्ट्रेस में शुमार है. करीना ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि करीना की प्रोफेशनल लाइफ में भी एक ऐसा फेज आया था जब उन्हें लगा था कि सबकुछ बिखर गया है और उनका करियर बर्बाद होने की कगार पर है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)