जब Vinod Khanna के साथ दिया एक सीन बन गया था Madhuri Dixit के लिए जी का जंजाल, जानिए पूरा किस्सा
माधुरी दीक्षित अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. माधुरी दीक्षित की छवि वैसे तो इंडस्ट्री में बेदाग़ ही रही है, लेकिन उनकी एक फिल्म ने दर्शकों के साथ ही माधुरी की लाइफ में भी हड़कंप मचा दिया था. यह फिल्म थी साल 1988 में आई ‘दयावान’.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म ‘दयावान’ फ़िरोज़ खान की फिल्म थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अपोजिट एक्टर विनोद खन्ना ने काम किया था, इस फिल्म में विनोद और माधुरी के बीच काफी हॉट सीन्स फिल्माए गए थे.
80 और 90 के दौर में फिल्मों में हॉट सीन होना बड़ी बात मानी जाती थी. ऊपर से फिल्म दयावान में तो माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच ज़बरदस्त किसिंग सीन फिल्माया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी दीक्षित के साथ किसिंग सीन करते समय विनिद खन्ना बुरी तरह से बहक गए थे. वहीं, जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इस सीन ने तहलका मचा दिया. इस सीन के लिए माधुरी की काफी आलोचना हुई थी. कहते हैं कि इस सीन को मधुरी अपनी सबसे बड़ी गलती तक मानती हैं.
आपको बता दें कि इस सीन के बाद माधुरी, फ़िरोज़ खान के पास गई थीं और इसे फिल्म से हटाने की अपील भी की थी. हालांकि फ़िरोज़ ने उन्हें साफ़ मना करते हुए कहा था कि उन्हें 1 करोड़ रुपए दिए ही इसलिए गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -