जब Rishi Kapoor और Dimple Kapadia के किसिंग सीन पर Neetu Kapoor ने दिया था ऐसा रिएक्शन, चौंक गए थे एक्टर
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी गॉसिप गलियारों में छाए रहते हैं. ऋषि जी ने फिल्म बॉबी से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था जिसमें उनकी हीरोइन डिंपल कपाड़िया थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋषि और डिंपल ने करियर के शुरुआती दौर में साथ काम किया. दोनों की जोड़ी फ़िल्मी परदे पर काफी सराही गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ फिल्मों में साथ काम करते-करते ये दोनों करीब आ गए और प्यार में पड़ गए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि डिंपल कपाड़िया से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके पिता राज कपूर को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. नतीजतन ऋषि ने डिंपल से दूरी बना ली और फिर उन्होंने नीतू कपूर से शादी कर ली.
उधर राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल ने भी लंबे समय तक फिल्मों में काम नहीं किया. शादी के बाद वह फिल्म सागर से कमबैक करने को तैयार हुईं जिसमें उनके को-स्टार ऋषि कपूर ही थे.
फिल्म में दोनों के किसिंग सीन्स भी फिल्माए गए थे जिसे लेकर ऋषि काफी नर्वस थे. दरअसल, नीतू के साथ शादी के बाद पहली बार ऋषि ने किसी फिल्म में लवमेकिंग सीन्स दिए थे. फिल्म के प्रीमियर पर जब उनके साथ नीतू भी पहुंचीं तो ऋषि थोड़ा डरे हुए थे.
नीतू ने ऋषि के साथ पूरी फिल्म देखी. ऋषि ने सोचा कि वह फिल्म को लेकर कुछ रिएक्शन देंगी लेकिन वह प्रीमियर पर चुपचाप रहीं और घर आ गईं. बाद में उन्होंने ऋषि से कहा-मैंने नहीं सोचा था कि तुम किस करते हुए इतने बुरे दिखोगे, तुमने बहुत ही खराब तरीके से किस किया था. ऋषि नीतू की ये बातें सुनकर चौंक गए और उनकी जान में जान आई कि नीतू उनके किसिंग सीन से नाराज नहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -