एक्सप्लोरर
किस्सा: जब एक्स-गलफ्रेंड को चिढ़ाने के लिए Rajesh Khanna ने उसके घर के सामने से निकाली अपनी बारात
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/320915f5cbd4fde9d60fb4f28f302231_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश खन्ना, अंजू महेंद्रू, डिंपल कपाड़िया
1/5
![बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं. उनके ऊपर कई लड़कियां जान छिड़कती थीं और वो भी दिलफेंक आशिक की तरह कई लड़कियों के साथ अफेयर में थे. राजेश खन्ना का सबसे पहला चर्चित अफेयर एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के साथ हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/3bb5f1562146468fc1ede0f202cc0a002541a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं. उनके ऊपर कई लड़कियां जान छिड़कती थीं और वो भी दिलफेंक आशिक की तरह कई लड़कियों के साथ अफेयर में थे. राजेश खन्ना का सबसे पहला चर्चित अफेयर एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के साथ हुआ था.
2/5
![1966 में राजेश खन्ना की मुलाकात अंजू से हुई और वो उन्हें देखते ही दिल दे बैठे. उस समय काका बहुत बड़े स्टार बन चुके थे जबकि अंजू एक स्ट्रगलिंग एक्टर थीं. दोनों रिलेशनशिप में आ गए और लिव इन में रहने लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/fabfd1774096af0199defae149dd5bc1ba4ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1966 में राजेश खन्ना की मुलाकात अंजू से हुई और वो उन्हें देखते ही दिल दे बैठे. उस समय काका बहुत बड़े स्टार बन चुके थे जबकि अंजू एक स्ट्रगलिंग एक्टर थीं. दोनों रिलेशनशिप में आ गए और लिव इन में रहने लगे.
3/5
![राजेश खन्ना पजेसिव नेचर के थे. वो नहीं चाहते कि अंजू फिल्मों में काम करें. उन्हें मॉडलिंग या फिल्मों का ऑफर देने के लिए कोई भी घर आता तो उसे भगा देते. एक इंटरव्यू में अंजू ने खुद इन बातों का खुलासा किया था. राजेश खन्ना के इस बिहेवियर के कारण अंजू का करियर बनने से पहले ही खत्म हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/ca17966a4ed1aa1581119d73ea9f870f7374d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश खन्ना पजेसिव नेचर के थे. वो नहीं चाहते कि अंजू फिल्मों में काम करें. उन्हें मॉडलिंग या फिल्मों का ऑफर देने के लिए कोई भी घर आता तो उसे भगा देते. एक इंटरव्यू में अंजू ने खुद इन बातों का खुलासा किया था. राजेश खन्ना के इस बिहेवियर के कारण अंजू का करियर बनने से पहले ही खत्म हो गया.
4/5
![राजेश खन्ना ने अंजू को बहुत समझाया कि वो शादी के लिए हां कर दें लेकिन वो नहीं मानीं और उन्हें छोड़कर चली गईं. अंजू को सबक सिखाने के लिए ही राजेश खन्ना ने अपनी से आधी उम्र की डिंपल कपाड़िया से आनन-फानन में शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/205d780110a17f35d43fbd342c2dcb811ae88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश खन्ना ने अंजू को बहुत समझाया कि वो शादी के लिए हां कर दें लेकिन वो नहीं मानीं और उन्हें छोड़कर चली गईं. अंजू को सबक सिखाने के लिए ही राजेश खन्ना ने अपनी से आधी उम्र की डिंपल कपाड़िया से आनन-फानन में शादी कर ली.
5/5
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1973 में राजेश खन्ना ने जब मुंबई में अपनी बारात निकाली तो उन्होंने तकरीबन आधे घंटे तक इसे अंजू महेंद्रू के घर के सामने खड़ा रखा ताकि वह अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को जला सकें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/289e6f057e48539a9ee014017cd10b724606a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1973 में राजेश खन्ना ने जब मुंबई में अपनी बारात निकाली तो उन्होंने तकरीबन आधे घंटे तक इसे अंजू महेंद्रू के घर के सामने खड़ा रखा ताकि वह अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को जला सकें.
Published at : 20 May 2021 04:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)