दुनिया भर का प्यार ले लीजिए, उतना प्यार मैं उनसे करती हूं, जब Rekha ने Amitabh Bachchan के लिए कही थी ये बात
रेखा ने बताया था कि वो आज तक किसी ऐसे शख्स, महिला या बच्चे से नही मिलीं जो अमिताभ बच्चन को पसंद न करता हो तो ऐसे में वो भला उन्हें कैसे नापसंद कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेखा और अमिताभ...जिनके किस्से अनगिनत हैं. सच है या झूठ वो तो रेखा, अमिताभ बच्चन या फिर जया बच्चन ये तीन शख्स ही जानते हैं लेकिन फिर भी इनकी दास्तान ए इश्क सालों से गूंज रही हैं.
यूं तो रेखा और अमिताभ एक दूसरे के बारे में बहुत कम ही बोले लेकिन जब भी बोले दिल खोलकर उन्होंने अपने जज्बात सबके सामने रख दिए. खासतौर से रेखा ने. एक इंटरव्यू में रेखा ने अमिताभ के लिए अपने प्यार को खुलकर बयां किया था.
इंटरव्यू में जब रेखा से पूछा गया कि क्या आपके और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ नहीं था. क्या आप अमिताभ को प्यार नहीं करती थीं. तब रेखा ने कहा था कि आप कैसा भी प्यार हो दुनिया भर के प्यार ले लीजिए और हो सके तो उसमें और प्यार मिला दीजिए वो अमिताभ के लिए वहीं महसूस करती थीं.
हालांकि रेखा ने इस बात से भी इंकार किया कि उन दोनों का कोई पर्सनल कनेक्शन था. जी हां...इसी इंटरव्यू में रेखा ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए ये भी बताया था कि उन दोनों के बीच कोई अफेयर नहीं हुआ. ये बातें होती चली गईं और लोग इन्हें सच मान बैठे.
जया बच्चन के साथ भी अपनी बॉन्डिंग पर रेखा ने काफी कुछ कहा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि जया जी के साथ उनके कनेक्शन आज भी वैसे ही हैं जैसे पहले थे. वो आज भी उन्हें प्यार से दीदी बाई कहकर बुलाती हैं. और आज भी उसी तरह प्यार से दोनों मिलते हैं जैसा पहले मिलते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -