जब Amrita Singh को तलाक के बदले 5 करोड़ देते-देते Saif Ali Khan की हो गई थी हालत खराब, बोले थे-'मैं कोई Shahrukh Khan नहीं'
21 फरवरी, 2021 को करीना दोबारा मां बनीं और उन्होंने एक और बेटे को जन्म दिया था जिसका अब तक नाम सामने नहीं आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ अली खान और अमृता सिंह ने 2004 में अपनी 14 साल पुरानी शादी को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया था और उनकी राहें अलग हो गई थीं.
आपको बता दें कि अमृता से शादी के बाद सैफ दो बच्चों-सारा और इब्राहिम के पेरेंट्स बने थे. इसके बाद 2012 में उन्होंने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी.
सैफ ने आगे कहा, मैंने अमृता से वादा किया है कि बाकी पैसा भी जल्द दे दूंगा. जो भी मैंने एड, स्टेज शो और फिल्मों में काम करके कमाया था, वो मैं अपने बच्चों के लिए दे चुका हूं. अब मेरे पास पैसा नहीं है.
सैफ ने इस इंटरव्यू में तलाक के बाद अमृता को दी गई एलिमनी पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था, मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने हैं जिसमें से मैं 2.5 करोड़ रुपए दे चुका हूं. मैं हर महीने अमृता को 1 लाख रुपए दूंगा जब तक मेरा बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता.मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं.मेरे पास इतना पैसा नहीं है.
दोनों की नजदीकियां फिल्म टशन में साथ काम करने के दौरान बढ़ीं थीं. शादी के बाद करीना-सैफ 2016 में पहली बार माता-पिता बने थे. उन्होंने बेटे का नाम तैमूर रखा था.
तलाक के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखा और पब्लिकली ज्यादा कुछ बोलने से बचे लेकिन 2005 में दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने दिल की भड़ास काफी हद तक निकाली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -