एक्सप्लोरर
जब Saif Ali Khan ने किया था खुलासा, Amrita Singh की सलाह ने की थी करियर संवारने में मदद
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/cf33a9efa7d977477bb6dbbce7842b82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान, अमृता सिंह
1/5
![बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अब करीना कपूर के साथ दूसरी शादी कर सेटल हो चुके हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब अमृता सिंह उनकी पत्नी हुआ करती थीं. जी हां, सैफ ने अमृता से 1991 में शादी कर सबको चौंका दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/d12cd596612a55cb56d582b5399a681387d5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अब करीना कपूर के साथ दूसरी शादी कर सेटल हो चुके हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब अमृता सिंह उनकी पत्नी हुआ करती थीं. जी हां, सैफ ने अमृता से 1991 में शादी कर सबको चौंका दिया था.
2/5
![एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि कैसे अमृता ने उन्हें करियर के प्रति सीरियस रहना सिखाया था. दरअसल, अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं औ जा वह उनकी पत्नी बनीं तो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार की जाती थीं. ऐसे में अपने अनुभवों से उन्होंने सैफ को भी करियर संवारने के लिए टिप्स दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/744b26bededd52972e713467266d38ecce6a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि कैसे अमृता ने उन्हें करियर के प्रति सीरियस रहना सिखाया था. दरअसल, अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं औ जा वह उनकी पत्नी बनीं तो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार की जाती थीं. ऐसे में अपने अनुभवों से उन्होंने सैफ को भी करियर संवारने के लिए टिप्स दिए थे.
3/5
![सैफ ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था. मैं 20 साल की उम्र में घर से भाग गया था और शादी कर ली थी. मैं अपनी एक्स-वाइफ अमृता को इस बात का क्रेडिट देना चाहता हूं जिनकी वजह से मैं अपने काम को सीरियसली लेना सीख पाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/4b9cb622a6b96663aa5ad81d8738f32f32039.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था. मैं 20 साल की उम्र में घर से भाग गया था और शादी कर ली थी. मैं अपनी एक्स-वाइफ अमृता को इस बात का क्रेडिट देना चाहता हूं जिनकी वजह से मैं अपने काम को सीरियसली लेना सीख पाया.
4/5
![सैफ ने कहा, जब मैं 'दिल चाहता है' कर रहा था तो मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से क्लूलेस था कि मैं अपने किरदार को कैसे निभाऊं और उसके प्रति कैसी अप्रोच करूं. मैंने समीर के किरदार को करने से पहले आमिर खान से ही सलाह ली थी लेकिन अमृता ने मुझसे कहा दूसरे तुम्हें क्यों बताएंगे कि तुम्हें रोल कैसे प्ले करना चाहिए. तुम्हें इसे अपने हिसाब से ही निभाना चाहिए.सैफ ने ऐसा ही किया और यह किरदार उनके फ़िल्मी करियर के यादगार किरदारों में से एक बन गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/b48247b7ec4af54ecc032bab513c4b239783e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ ने कहा, जब मैं 'दिल चाहता है' कर रहा था तो मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से क्लूलेस था कि मैं अपने किरदार को कैसे निभाऊं और उसके प्रति कैसी अप्रोच करूं. मैंने समीर के किरदार को करने से पहले आमिर खान से ही सलाह ली थी लेकिन अमृता ने मुझसे कहा दूसरे तुम्हें क्यों बताएंगे कि तुम्हें रोल कैसे प्ले करना चाहिए. तुम्हें इसे अपने हिसाब से ही निभाना चाहिए.सैफ ने ऐसा ही किया और यह किरदार उनके फ़िल्मी करियर के यादगार किरदारों में से एक बन गया.
5/5
![आपको बता दें कि सैफ और अमृता ने 2004 में तलाक लेकर अपनी शादी तोड़ दी थी. दोनों की शादी 13 साल टिकी थी.तलाक के बाद बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम) की कस्टडी अमृता को मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/cd40d6b854c8ddca88a5d7c3e698a40198f33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि सैफ और अमृता ने 2004 में तलाक लेकर अपनी शादी तोड़ दी थी. दोनों की शादी 13 साल टिकी थी.तलाक के बाद बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम) की कस्टडी अमृता को मिली थी.
Published at : 15 May 2021 01:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion