जब Salman Khan ने कबूली थी Sangeeta Bijlani को धोखा देने की बात, बोले थे-'उसने मुझे रंगेहाथ पकड़ा था'
सलमान खान 55 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं.उन्होंने सोमी अली से लेकर ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ तक को डेट किया लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची और इनका ब्रेकअप हो गया. सलमान की केवल एक ही गर्लफ्रेंड थी जिसके साथ उनका रिश्ता शादी की दहलीज तक जाते-जाते टूट गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक इंटरव्यू में सलमान ने अपनी लव लाइफ पर कहा था, एक समय था जब मैं सच में शादी करना चाहता था लेकिन ये हो नहीं पाया. मैं हमेशा शादी के बहुत क्लोज पहुंचा और लोगों के हाथ पांव ठंडे पड़ गए. कुछ गर्लफ़्रेंड्स को लगा, ब्वॉयफ्रेंड ठीक है, शादी करके इसको ज़िंदगीभर झेलना पड़ेगा क्या? मैं कुछ सही लोगों से भी मिला लेकिन बात नहीं बनी.
सलमान आगे बोले, संगीता के साथ तो शादी के कार्ड तक छप गए थे लेकिन फिर शादी नहीं हुई. सलमान ने इस इंटरव्यू में ये बात कबूली थी कि संगीता से उनका रिश्ता इसलिए टूटा था क्योंकि एक्ट्रेस ने उन्हें चीटिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था.संगीता सलमान से 5 साल बड़ी हैं.
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीता ने सलमान खान को सोमी अली के साथ देख लिया था जिसके बाद उन्होंने एक्टर के साथ शादी तोड़ दी थी.संगीता से रिश्ता टूटने के बाद सलमान सोमी के साथ तकरीबन 7-8 साल रिलेशन में रहे लेकिन फिर उनसे ब्रेकअप कर लिया क्योंकि तब उनकी ज़िंदगी में ऐश्वर्या राय आ चुकी थीं.
वैसे, सलमान और संगीता की भले ही शादी टूट गई थी लेकिन इसका असर उनकी दोस्ती पर नहीं पड़ा. दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं. सलमान के हर फैमिली फंक्शन में संगीता आज ही सबसे पहले पहुँचती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -