Photos: उर्मिला-कंगना में है छत्तीस का आंकड़ा, कभी कंगना की साड़ी पहने भरी महफिल में पहुंचीं थी उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर में विचारधारा को लेकर छत्तीस का आंकड़ा रहता है. अक्सर ही दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे से लड़ती दिखाई देती हैं लेकिन जब बार फैशन की आती है दोनों का पंसद काफी हद तक एक जैसी नजर आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपने आने वाले फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं वहीं कंगना राजनीति में अफना हाथ आजमा रही हैं.

दरअसल, एक बार तो ऐसा भी देखने को मिला जब उर्मिला का कंगना का एक लुक इतना पसंद आ गया था कि इसे कॉपी करती दिखाई दी थीं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे शादी की वेडिंग रिसेप्शन में जब उर्मिला मातोंडर सिल्क की साड़ी पहने पहुंची तो हर किसी की नजर उनपर म गईं.
कंगना और उर्मिला दोनों ही साड़ियों की खासा शौकीन हैं. दोनों की वारड्रोब पर नजर डाले तो यहां एक से एक कलेक्शन देखने को मिलते हैं.
कंगना और उर्मिला की बात करें तो राजनीति विराचधाराओं को लेकर दोनों एक दूसरे पर निशाना साधती रहती हैं.
कंगना का लुक उस वक्त खूब सुर्खियों में रहा था इसके बाद ये सिल्क साड़ी काफी डिमांड में आ गई थी वहीं उर्मिला को भी ये साड़ी इतनी पसंद आई कि उन्होंने भी इसे अपनी वारड्रोब में जगह दे दी.
उर्मिला से पहले इस साड़ी लुक में अभिनेत्री कंगना रनौत सोनम कपूर के रिसेप्शन में पहुंची थीं.
सभी की नजरे थमने का दो कारण थे एक तो उर्मिला की खूबसूरती और दूसरा उर्मिला का ये लुक फैंस को कंगना की याद दिला रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -