एक्सप्लोरर
Zeenat Aman पर लट्टू थे Dev Anand, कहना चाहते थे दिल की बात लेकिन एक पार्टी में बिगड़ गया था खेल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/ddf62ed5efcc4f85c2424408af5b65cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जीनत अमान और देव आनंद
1/5
![बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स में से एक देव आनंद एक समय अपने दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक जीनत अमान के प्यार में पागल थे. जी हां, देव साहब और जीनत ने 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था. जिनमें वारंट, हरे रामा हरे कृष्णा, प्रेम शास्त्र और कलाबाज जैसी फिल्में शामिल थीं. कहते हैं कि इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के दौरान देव साहब जीनत से एक तरफा प्यार करने लगे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/31438533849f125e02a01ab7b7f601cda73cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स में से एक देव आनंद एक समय अपने दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक जीनत अमान के प्यार में पागल थे. जी हां, देव साहब और जीनत ने 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था. जिनमें वारंट, हरे रामा हरे कृष्णा, प्रेम शास्त्र और कलाबाज जैसी फिल्में शामिल थीं. कहते हैं कि इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के दौरान देव साहब जीनत से एक तरफा प्यार करने लगे थे.
2/5
![मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा देव आनंद एक्ट्रेस से अपने प्यार का इजहार भी करने वाले थे. कहते हैं कि देव साहब ने मुंबई के होटल ताज में एक पार्टी के बाद जीनत से मिलने का प्लान भी बना लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/21a7cf132dd352e3a5b9ff4e6b2d102f5faa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा देव आनंद एक्ट्रेस से अपने प्यार का इजहार भी करने वाले थे. कहते हैं कि देव साहब ने मुंबई के होटल ताज में एक पार्टी के बाद जीनत से मिलने का प्लान भी बना लिया था.
3/5
![प्लान के अनुसार देव साहब जीनत को अपने दिल की बात बताने वाले थे. हालांकि, इस पार्टी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि देव साहब एक्ट्रेस जीनत अमान को बिना अपने दिल की बात बताए वापस आ गए. दरअसल, पार्टी के दौरान जीनत जिस अंदाज में राज कपूर से मिलीं उसे देख देव आनंद को यह समझते देर नहीं लगी कि जीनत का झुकाव राज कपूर की तरफ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/f65cdeebfc02e1bc9e835e726e706bcebf4ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्लान के अनुसार देव साहब जीनत को अपने दिल की बात बताने वाले थे. हालांकि, इस पार्टी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि देव साहब एक्ट्रेस जीनत अमान को बिना अपने दिल की बात बताए वापस आ गए. दरअसल, पार्टी के दौरान जीनत जिस अंदाज में राज कपूर से मिलीं उसे देख देव आनंद को यह समझते देर नहीं लगी कि जीनत का झुकाव राज कपूर की तरफ है.
4/5
![आपको बता दें कि उस समय ऐसी खबरें भी सामने आ रहीं थीं कि राज कपूर और जीनत के बीच नजदीकियां बढ़ रहीं हैं. बहरहाल, जब देव साहब ने खुद यह अपनी आंखों से देख लिया तो वो चुपचाप उस पार्टी से वापस चले आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/b6182b75d5265f8b868cdcfd246258d9cc491.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि उस समय ऐसी खबरें भी सामने आ रहीं थीं कि राज कपूर और जीनत के बीच नजदीकियां बढ़ रहीं हैं. बहरहाल, जब देव साहब ने खुद यह अपनी आंखों से देख लिया तो वो चुपचाप उस पार्टी से वापस चले आए.
5/5
![साथ ही देव आनंद को ये बात भी रास नहीं आई थी कि जीनत ने उनसे बिना पूछे राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' साइन कर ली थी. जीनत-राज कपूर की नजदीकी की खबर ने देव साहब को मायूस कर दिया था और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी बायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में किया था. बाद में जीनत ने कहा था कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी क्लू नहीं था कि देव साहब उन्हें चाहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/cebd035bad0ca4a8d3cac516f011d9c161ea0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साथ ही देव आनंद को ये बात भी रास नहीं आई थी कि जीनत ने उनसे बिना पूछे राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' साइन कर ली थी. जीनत-राज कपूर की नजदीकी की खबर ने देव साहब को मायूस कर दिया था और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी बायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में किया था. बाद में जीनत ने कहा था कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी क्लू नहीं था कि देव साहब उन्हें चाहते थे.
Published at : 26 May 2021 03:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion