Spotted In City:कैमरा देखकर स्टाइल से चलती हैं ये एक्ट्रेसेस, फैंस की थम जाती हैं सांसे...
बॉलीवुड में तो वैसे ऐसी कई सारी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त है, फैशन सेंस कमाल का है और कैमरा फ्रेंड्ली होने के चलते वो अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. चाहे जाह्नवी कपूर हो या सारा अली खान या फिर अनन्या पांडे. लेकिन ऐसी एक्ट्रेसेस को हम भला कैसे मिस कर सकते हैं जिनकी कैमरे से दोस्ती कुछ इस कदर है कि वो कैमरे के सामने आते ही अपनी चाल बदल लेती है. ये एक्ट्रेसेस कैमरे के सामने अक्सर मटक मटक कर चलती है और फिर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सनसनी फैला देती है. तो चलिए जानते है इन एक्ट्रेसेस के बारे में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोरा फतेही: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस और बेली डांसर नोरा फतेही वैसे तो अक्सर अपने स्वैग और स्टाइल के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन पैपराजी देखते ही मैडम नोरा की कमर अपने आप मटकने लगती हैं. और उनकी इन्ही अदाओं को पैपराजी अपने कैमरे में कैद करना कभी नहीं भूलता. नतीजा ये निकलता है कि एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और उनका दिलकंश अंदाज देख फैंस की सांसे भी थम जाती हैं
मलाइका चोपड़ा: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका चोपड़ा अक्सर अपनी वॉक को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. कैजु्अल आउटफिट हो, इंडियन आउटफिट हो या फिर कोई और...कैमरा सामने आते ही मलाइका की चाल अपने आप बदल जाती है. यही वजह है कि एक्ट्रेस को स्पॉट करने का पैपराजी एक भी मौका नहीं छोड़ता.
उर्फी जावेद: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैंशन सेंस के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस के आउटफिट्स कभी फैंस को बेहद पसंद आते है तो कभी-कभी तो उनका फैशन सेंस लोगों के समझ के परे हो जाता है. खैर जो भी हो उर्फी भी उन सेलेब में शामिल है जिन्हें स्पॉट करने का पैपराजी कोई मौका नहीं छोड़ता और एक्ट्रेस भी कैमरे को देख खूब पोज देती नजर आती है. अक्सर कैमरे के सामने आते ही उर्फी की चाल कुछ यूं बदलती है जैसे मैं हूं ना मैं फिल्म में सुष्मिता सेन की एंट्री थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -