Arbaaz Khan से 17 साल पुरानी शादी तोड़ने से एक रात पहले कैसा था हाल, Malaika Arora ने खुद किया था खुलासा
तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट करने लग गई थीं और दोनों अभी भी रिलेशनशिप में हैं. समय-समय पर ये दोनों साथ वक्त बिताते नज़र आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) ने 2017 में अरबाज़ खान(Arbaaz Khan) के साथ अपनी 17 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी. उन्होंने अरबाज़ से तलाक लेकर अपनी राहें हमेशा के लिए जुदा कर ली थीं.
चैट शो में मलाइका ने ये भी बताया था कि उनका बेटा अरहान उनके तलाक पर क्या सोचता है. मलाइका ने कहा था, तलाक के बाद मेरे बेटे ने कहा था-मॉम आपको खुश देखकर मैं बहुत खुश हूं.'
मलाइका बोलीं, तलाक से एक रात पहले भी मेरी फैमिली मेरे साथ बैठी और मुझसे आखिरी बार पूछा क्या यही तुम्हारा आखिरी फैसला है? मैंने कहा,हां तो फिर उन्होंने इस बात को कुबूला और मुझे आज़ादी दी कि मैं इस रास्ते पर चलूं. उनकी नज़र में एक मज़बूत महिला बनकर उभरी जो कि मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'
मलाइका ने कहा था, मैंने और अरबाज़ ने हर सही और गलत बात के बारे खूब सोचा और उसके बाद ये फैसला लिया कि हमें अलग-अलग रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए ताकि हम बेहतर इंसान बन पाएं. हम साथ रहकर बिलकुल खुश नहीं थे और अपने आसपास के लोगों को भी खुशी नहीं दे पा रहे थे.
उन्होंने बताया था, 'जब मैंने तलाक का फैसला लिया तो मेरे करीबियों ने पूछा था कि क्या तुम सच में ऐसा चाहती हो, क्या तुम श्योर हो. यह फैसला लेना बिलकुल भी आसान नहीं था. अंत में किसी एक पर इस बात का ब्लेम जाना था. इंसानों की फितरत होती है कि उन्हें किसी न किसी पर उंगली उठानी पड़ती है.
आमतौर पर लोग तलाक जैसे गंभीर विषय पर बात करने से बचते हैं लेकिन मलाइका ने इस बारे करीना कपूर खान के चैट शो 'व्हाट वुमन वांट' पर पहली बात खुलकर बात की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -