लाइमलाइट से दूर रहती हैं इन 5 Bollywood Stars की वाइफ, देखें तस्वीरें
Vivek Oberoi - Priyanka Alva Oberoi- विकेक की पत्नी प्रियंका अल्वा कर्नाटक के मिनिस्टर जीवराज अल्वा की बेटी हैं. प्रियंका खुद भी सामाज सेवा से जुड़ी रहती हैं, लेकिन प्रिंयका को लाइमलाइट में रहना ज़रा भी पसंद नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppR. Madhavan- Sarita Birje- माधवन एक्टर बनने से पहले पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट की क्लास लिया करते थे. सरिता से उनकी पहली मुलाकात उसी दौरान हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और शादी कर ली. सरिता से शादी करने के बाद ही माधवन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जहां माधवन जानें-मानें स्टार हैं तो वहीं सरिता पूरी तरह से ग्लैमर वर्ल्ड से दूर ही रहती हैं.
John Abraham - Priya Runchal- जॉन अब्राहम ने साल 2014 में अपनी दोस्त और बैंकर प्रिया रूंचाल से शादी कर हर किसी को चौंका दिया था. जॉन फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े स्टार हैं उसके बाद भी प्रिया को लाइमलाइट में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
Emraan Hashmi - Parveen Shahani- सीरियल किसर के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की पत्नी का नाम परवीन साहनी है. परवीन को शायद ही आपने किसी फिल्मी पार्टी में देखा होगा. उन्हें कैमरे के सामने आपने शायद ही देखा होगा. परवीन एक टीचर हैं और ग्लैमर की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती हैं.
Sharman Joshi - Prerana Chopra- बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी ने साल 2000 में मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की थी. हालांकि प्रेरणा बॉलीवुड के इतने बड़े कलाकार की बेटी हैं लेकिन इसके बाद भी प्रेरणा को ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -