मम्मी कमाल की : मां बनने जा रहीं Anushka Sharma और Kareena Kapoor ने अपने लुक्स और स्टाइल से बदल की प्रेग्नेंसी पीरीयड की परिभाषा
अनुष्का शर्मा कई मौकों पर स्पॉट की गई और हर बार उनका स्टाइल देखने लायक था. उन्होंने तो ज्यादा वज़न भी नहीं बढ़ाया है और तो और वो आठवें महीने में भी अपने सभी प्रोफेशनल प्रोजेक्ट पर काम करती नज़र आ चुकी हैं. हाल ही मे उन्होंने एक ऐड शूट भी किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दिनों करीना के चेहरे का ग्लो देखते ही बनता है. उस पर उनका स्टाइल. वाकई है ना सोने पे सुहागा. करीना इन दिनों काफी स्टाइलिश लुक्स में नज़र आती हैं. कभी एथनिक वियर तो कभी मॉर्डन आउटफिट. वाकई करीना ने प्रेग्नेंसी पीरीयड के मायनों को बदल कर रख दिया है.
करीना कभी किसी शूट, कभी क्लिनिक तो कभी अपने घर के बाहर स्पॉट हुई हैं तो उनके ड्रेसिंग स्टाइल के चर्चे जरुर हुए हैं. कभी पेंट शर्ट, तो कभी लॉन्ग फ्रिल ड्रेस और कभी मन किया तो पारंपरिक सलवार कमीज़. भले ही कुछ भी पहने मगर पूरे स्टाइल से.
शुरुआत करते हैं अनुष्का शर्मा से. प्रेग्नेंसी पीरीयड में जब भी अनुष्का घर से बाहर निकली. कैमरे अपने आप उन पर जा टिके. इसका कारण था कि लाइफ के इस फेज़ में उसी ग्लो, उसी स्पार्क और फैशन स्टाइल को मेंटेन रखना.
बेबो यानि करीना कपूर(Kareena kapoor) के भी क्या कहने. वो भी जल्द ही मां बनने जा रही हैं. फरवरी के आखिर में या फिर मार्च की शुरुआत में वो अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी से ज्यादा इस वक्त उनके प्रेग्नेंसी लुक्स की चर्चा हो रही हैं.
एक्ट्रेस अनुष्का जनवरी के आखिर या फिर फरवरी की शुरुआत में बच्चे को जन्म देंगी. लेकिन उनके स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के क्या कहने. आलम ये है कि इस वक्त उनके ड्रेसिंग स्टाइल के खूब चर्चे हो रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -