एक्सप्लोरर
सूट सलवार, साड़ी, चूड़ा, मंगलसूत्र... Yami gautam ने शादी के बाद अपनाया ट्रेडिशनल लुक, खूबसूरती से करती हैं कैरी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/6bbc0645709480ad881cfe33bd2abe19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यामी गौतम
1/6
![हाथों में चूडा, गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर...यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के बाद काफी बदली बदली सी नजर आती हैं. हालांकि ये बदलाव स्वभाविक हैं लेकिन ये बात गौर करने वाली है कि शादी के बाद यामी ने ट्रेडिशनल लुक को पूरी तरह से अपना लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/5c43fea0f5570703ac51b9f85fca50864381d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाथों में चूडा, गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर...यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के बाद काफी बदली बदली सी नजर आती हैं. हालांकि ये बदलाव स्वभाविक हैं लेकिन ये बात गौर करने वाली है कि शादी के बाद यामी ने ट्रेडिशनल लुक को पूरी तरह से अपना लिया है.
2/6
![फिर चाहे साड़ी हो या सूट यामी ट्रेडिशनल वियर ही कैरी कर रही हैं. और वो भी बहुत ही खूबसूरती के साथ. यामी शादी के बाद जब कभी भी पब्लिकली स्पॉट हुईं तो वो हमेशा पारंपरिक परिधान पहने हुए नजर आईं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/9090a302f14d7065381982fa0e1074456f320.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर चाहे साड़ी हो या सूट यामी ट्रेडिशनल वियर ही कैरी कर रही हैं. और वो भी बहुत ही खूबसूरती के साथ. यामी शादी के बाद जब कभी भी पब्लिकली स्पॉट हुईं तो वो हमेशा पारंपरिक परिधान पहने हुए नजर आईं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6
![शादी के बाद यामी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो हरे रंग की बनारसी साड़ी पहने हुए दिखी थीं. ये तस्वीर खूब वायरल हुई. इस तस्वीर को देखकर लगा मानो पहाड़ों की पूरी खूबसूरती यामी में समा गई हो. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/9da9f2df1da38f1c0909a5705f4d17001ddb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के बाद यामी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो हरे रंग की बनारसी साड़ी पहने हुए दिखी थीं. ये तस्वीर खूब वायरल हुई. इस तस्वीर को देखकर लगा मानो पहाड़ों की पूरी खूबसूरती यामी में समा गई हो. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6
![जब यामी शादी के बाद पहली बार मुंबई आईं तो भी वो सूट सलवार में दिखी थीं. प्रिंटेड डिजाइनर सूट और हाथों में चूड़ा पहने यामी का लुक खूब वायरल हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/97f6eaecf7f02b0516607b74fc171bc71d654.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब यामी शादी के बाद पहली बार मुंबई आईं तो भी वो सूट सलवार में दिखी थीं. प्रिंटेड डिजाइनर सूट और हाथों में चूड़ा पहने यामी का लुक खूब वायरल हुआ था.
5/6
![वहीं इसके बाद यामी मुंबई में फिर से स्पॉट हुईं तो उनका लुक फिर लोगों के दिलों को छू गया. यामी में हर बार एक संस्कारी बहू की झलक दिखाई दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/ac86785b91b222e19ffa4b5ea3140c49d30ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इसके बाद यामी मुंबई में फिर से स्पॉट हुईं तो उनका लुक फिर लोगों के दिलों को छू गया. यामी में हर बार एक संस्कारी बहू की झलक दिखाई दी.
6/6
![कुछ समय पहले ही उन्हें मुंबई के एक रेस्ट्रोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था और वहां भी लंच के लिए यामी हरे रंग के सूट सलवार में ही पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/04b089336f3a6e9a77a916f375b104cd04257.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ समय पहले ही उन्हें मुंबई के एक रेस्ट्रोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था और वहां भी लंच के लिए यामी हरे रंग के सूट सलवार में ही पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Published at : 16 Jul 2021 10:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)