Yami Gautam Birthday: शादी के बाद Yami Gautam ने पति Aditya Dhar के साथ मनाया पहला जन्मदिन, कहा 'मोस्ट स्पेशल डे'
Yami Gautam Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने रविवार यानी 28 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया. शादी के बाद उनका ये पहला जन्मदिन था जो उन्होंने अपने पति आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ सेलिब्रेट किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयामी ने अपने इस खास दिन की कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो पति आदित्य धर और अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए उन्होंने अपने परिवार और पति आदित्य को थैंक्स कहा.
इससे पहले आदित्य धर ने अपने इंस्टाग्राम पर यामी की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. इस तस्वीर में यामी सुर्ख लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही थीं. उन्होंने अपनी ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी हुई थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई लव'
इसके अलावा यामी ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की कुछ वीडियोज भी शेयर की हैं जिसमें वो शूटिंग टीम के साथ अपना जन्मदिन मनाते दिख रही है.
टीम के सदस्यों ने यामी के लिए एक सरप्राइज प्लान किया था. यामी इसे देखकर बहुत खुश हुईं.
उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों को इस प्यारे से सरप्राइज के लिए धन्यवाद कहा.
यामी गौतम ने टीम के सदस्यों के साथ कई पोज भी दिए. अपने जन्मदिन पर यामी काफी खुश नजर आई, वहीं उनके करीबियों ने इस दिन में और भी खुशियां भर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -