मां की 33 साल पुरानी साड़ी, खानदानी गहने और खुद ही किया मेकअप...ऐसे दुल्हन बनी थीं Yami Gautam
यामी गौतम अब आदित्य धर की दुल्हनिया बन चुकी हैं. 4 जून, 2021 को हिमाचल की वादियों में दोनों ने सात फेरे लिए और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. जब दोनों की एक साथ फेरों पर बैठे हुए तस्वीर सामने आई तो ये यामी के फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैसे ही यामी गौतम और आदित्य धर की शादी की तस्वीर सामने आई तो यामी के वेडिंग लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अपनी जिंदगी के इस खास दिन के लिए यामी ने 33 साल पुरानी साड़ी को चुना था. (फोटो – सोशल मीडिया)
सेमी सिल्क की ये महरून साड़ी यामी गौतम की मम्मी की थी और इसी खास साड़ी को यामी ने अपनी शादी के दिन के लिए चुना. महरून साड़ी पर गोल्डन ज़री का काम किया गया था. जो इसे और भी एलीगेंट लुक दे रहा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
साड़ी के साथ साथ खास थे यामी के गहने. 33 साल पुरानी साड़ी के साथ यामी ने खानदानी गहने पहने थे. सोने का मांग टीका, गले का हार, एक लंबा हार और बड़ी सी नथ. और उस पर यामी की प्यारी सी मुस्कुराहट जिस पर आदित्य धर दिल हार बैठे. (फोटो – सोशल मीडिया)
इन तस्वीरों में यामी को देखकर ऐसा लग रहा था मानो पहाड़ों की सारी खूबसूरती इसी एक चेहरे में समा गई हो. वहीं क्या आप जानते हैं कि यामी ने अपनी शादी के दिन मेकअप भी खुद ही किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
जी हां...यामी ने अपनी शादी वाले दिन अपना मेकअप खुद ही किया था. और इसमें उनकी मदद की थी उनकी बहन सुरीली गौतम ने और यकीन मानिए यामी उतनी ही खूबसूरत लग रही थीं जितना एक दुल्हन को लगना चाहिए. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -