Karwachauth 2021: सिंपल वेडिंग में भरोसा रखने वाली Yami Gautam ने पहली करवाचौथ पर पहना इतने लाखों का मंगलसूत्र, कीमत जानकर हो जाएंगे सन्न
Yami Gautam Karwachauth: बी टाउन में आज करवाचौथ की धूम है और सभी हीरोइने पति की लंबी आयु के ये वृत और पूजा कर रही हैं. ऐसे में सभी के लुक्स भी खूब चर्चओं में हैं. ऐसा ही एक खूबसूरत लुक है अभिनेत्री यामी गौतम का जो आज शादी के बाद पहली बार ये सेलिब्रेशन कर रही हैं. (Photo Credit: Yami Gautam Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयामी ने लाल बनारसी साड़ी में तैयार होकर अपनी सुर्ख तस्वीरें और करवाचौथ लुक फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. (Photo Credit: Yami Gautam Instagram)
इस दौरान यामी ने अपने मंगलसूत्र का खास जिक्र किया है. लाल लिप कलर, बिंदी और सिंदूर में यामी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही यामी ने कानों में अपने पारंपारिक चेन भी कैरी किए. (Photo Credit: Yami Gautam Instagram)
यामी का ये मंगसूत्र Bvlgari ब्रांड का है और इसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए हैं. मंगलसूत्र की कीमत जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.
कुछ ही दिनों पहले यामी ने पति आदित्य धर के साथ गोल्डन टेंपल में टाइम स्पेंड करते तस्वीरें शेयर की थीं. (Photo Credit: Yami Gautam Instagram)
इसके साथ ही यामी के शादी के सिंपल और खूबसूरत लुक भी खूब वायरल हुए थे. (Photo Credit: Yami Gautam Instagram)
शादी के बाद यामी अक्सर एक से एक खूबसूरत लुक्स में दिखाई देती हैं. (Photo Credit: Yami Gautam Instagram)
बता दें कि यामी और आदित्य ने दुनिया की चकाचौंध से दूर हिमाचल में अपने पैतृिक गांव में शादी की थी. (Photo Credit: Yami Gautam Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -