पीला सूट, माथे पर बिंदिया और लाल चूड़ी….बेहद शानदार है नई नवेली दुल्हन Yami Gautam की शादी की बाद सामने आई ये तस्वीर
यामी गौतम की शादी की तस्वीरें जब सामने आईं तो हर किसी का दिल उन तस्वीरों ने लूट लिया था. क्योंकि दुल्हन बनकर यामी बहुत सुंदर नजर आई थीं. वहीं अब आदित्य धर के साथ शादी के बाद जब यामी पहली बार पब्लिकली स्पॉट की गई तो वही जादू उन्होंने फिर से चला दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताजा तस्वीरें कुछ ऐसी हैं कि पीला सूट, माथे पर बिंदिंया और लाल चूड़ी में यामी परफ्केट नई नवेली दुल्हन लग रही हैं. और उनके इस लुक का हर कोई कायल हो रहा है. यामी आज बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर कुछ इसी अंदाज में स्पॉट हुईं.
शनिवार को जब यामी गौतम कैमरों में कैद हुईं तो उनके भारतीय अंदाज में वाकई गजब ढा दिया. यामी ने हाथ जोड़कर सभी को नमस्ते किया तो और भी खूबसूरत नजर आई.
यामी कहीं जाने के लिए इतना सज संवर कर घर से निकली थीं. वो कल ही पति आदित्य धर के साथ मुंबई लौटीं जहां उनका एयरपोर्ट लुक भी सभी को भा गया. वहां भी उन्होंने खूबसूरत सूट पहना था और हाथों में चूड़ा उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.
जहां यामी आज पूरी तरह दुल्हन के अवतार में दिखीं तो वहीं नुसरत भरूचा का स्टाइल भी किसी से कम नहीं दिखा. नुसरत आज रिप्ड जींस और टॉप में नजर आईं
नुसरत आज खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं और उनका दिलकश अंदाज हर किसी को भा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -