एक्सप्लोरर
Spotted: मुंबई की बारिश में चूड़ा पहने और सिंदूर लगाएं निकली नई नवेली दुल्हनिया यामी गौतम, हॉट हीरोइनों को ट्रेडिशनल लुक से किया फेल

यामी गौतम
1/9

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम रो हाल ही में मुंबई में एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान यामी का लुक खूब सुर्खियों में है. (Photo Credit: Manav Manglani)
2/9

आदित्य धर से शादी के बाद से ही यामी गौतम एक नई नवेली शादीशुदा लड़की वाला लुक खूब इंजॉय कर रही हैं.
3/9

आमतौर पर हीरोइने शादी के बाद सिंदूर, चूड़ी और बिंदी से परहेज करती है लेकिन यामी इस मॉर्डर्न मानी वाली सोच से सहमत दिखाई नहीं देती.
4/9

वहीं इस दौरान बारिश में भी यामी फुल ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
5/9

वैसे यामी शादी के बाद जब भी पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुई हैं तो वो ज्यादातर ट्रे़डिशनल आउटफिट में ही नजर आई हैं.
6/9

कुछ दिनों पहले उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था तब भी वो बेहद खूबसूरत सूट में नजर आई थीं.
7/9

फैंस को इस दौरान यामी का सूट काफी पसंद आ रहा है.
8/9

यामी ने 4 जून को आदित्य धर के साथ हिमाचल के मंडी में परिवार के लोगों की मौजूदगी में शादी की. शादी के बाद उन्होंने तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी. शादी के दिन भी यामी का ब्राइडल लुक देखने लायक था. (
9/9

इनकी शादी को अब डेढ़ महीना हो चुका है और यामी और आदित्य दोनों अब वापस काम पर लौट आए हैं. यामी अब एक थ्रिलर ड्रामा में नजर आने वाली हैं जिसका टाइटल है लॉस्ट.
Published at : 15 Jul 2021 12:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion