एक्सप्लोरर
Yami Gautam Wedding Earrings: एक्ट्रेस ने शादी में पहने थे देजाहूर झुमके, दुल्हन के लिए मंगलसूत्र जितना ही रखते हैं महत्व

यामी गौतम (फोटो - सोशल मीडिया)
1/7

यामी गौतम ने इसी साल 4 जून को निर्देशक आदित्य धर संग सात फेरे लिए थे. ये एक सीक्रेट वेडिंग थी जिसकी जानकारी खुद यामी गौतम ने ही वेडिंग फोटो शेयर कर दी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7

ये शादी हिमाचल प्रदेश में यामी गौतम के होम टाउन में हुई थी और पूरे पहाड़ी रीति रिवाज के मुताबिक. अपनी शादी में यामी गौतम ने पहाड़ी आभूषण पहने थे. और खासतौर से उनके झुमकों ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7

सिर्फ शादी में ही नहीं बल्कि शादी के बाद भी यामी गौतम ने काफी समय तक इन्हीं झुमकों को पहने रखा था. और उनका ये स्टाइल बाकी दुल्हन से पूरी तरह अलग था. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7

इन खास तरह के झुमकों को देजाहूर झुमके कहा जाता है. जो खासतौर से कश्मीरी पारंपरिक आभूषण माना जाता है. ये झुमके आमतौर पर झुमकों से काफी लंबे होते है. लंबी सोने की चेन के साथ लगा छोटा सा पेंडेंट इन झुमकों को और भी खास बनाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7

यामी गौतम ने अपनी शादी में इन्हीं झुमकों को पहना था. कहा जाता है कि ये झुमके बेहद पवित्र माने जाते हैं और इनका महत्व मंगलसूत्र जितना ही होता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7

यही कारण था कि शादी के बाद लंबे समय तक यामी गौतम ने इन झुमकों को पहनकर रखा था. लगभग हर कश्मीरी पंडित दुल्हन अपनी शादी में ये झुमके पहनती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7

यामी गौतम इन झुमकों को पहनकर बिल्कुल अलग दुल्हन लगी थीं और बेहद खूबसूरत भी. इन झुमकों ने उनका लुक पूरी तरह अलग कर दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 27 Dec 2021 06:39 PM (IST)
Tags :
Yami Gautamऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion