एक्सप्लोरर
Year End 2021 'Best Movies': ये हैं साल की कुछ बेहतरीन फिल्में, अब तक नहीं देखी तो जरूर देखें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/c3a234b8e5729f213883624476aa062f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार-सिद्दार्थ मल्होत्रा-तापसी पन्नू (फाइल फोटो)
1/7
![Year End 2021 'Best Movies': 2021 फिल्मों के लिए एक बेहतरीन साल रहा. जहां कोविड महामारी के चलते इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में आई जो फैंस को बेहद पसंद आईं तो वहीं दूसरी लहर के बाद जैसे ही थिएटर्स खुले कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार कर दी. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें साल की बेस्ट फिल्में कहें तो गलत नहीं होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/9c6bc6922cbbbbfaf6a783d04c06610e48e25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Year End 2021 'Best Movies': 2021 फिल्मों के लिए एक बेहतरीन साल रहा. जहां कोविड महामारी के चलते इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में आई जो फैंस को बेहद पसंद आईं तो वहीं दूसरी लहर के बाद जैसे ही थिएटर्स खुले कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार कर दी. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें साल की बेस्ट फिल्में कहें तो गलत नहीं होगा.
2/7
![सूर्यवंशी: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी बॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल थी जिसका इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सालों बाद अक्षय और कैटरीना की जोड़ी ने दर्शकों को एंटरटेन किया. कमाई के मामले में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार कराई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/0e0f2ad7005e48a24d2940a3824f0bb29c055.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्यवंशी: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी बॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल थी जिसका इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सालों बाद अक्षय और कैटरीना की जोड़ी ने दर्शकों को एंटरटेन किया. कमाई के मामले में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार कराई है.
3/7
![शेरशाह: 2021 में एमेजॉन प्राइम पर आई सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह साल की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी ने रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी करगिल हीरो विक्रम बत्रा की जिंदगी के आस पास घूमती है. फिल्म को जितनी तारीफे मिली उतनी ही तारीफे इसके गानों के लिए भी की गई. कहना गलत नहीं होगा कि विष्णुवर्धन ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म का डायरेक्शन कमाल का किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/7361b12d4936789cd6a3a2a6990ea71b7f309.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शेरशाह: 2021 में एमेजॉन प्राइम पर आई सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह साल की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी ने रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी करगिल हीरो विक्रम बत्रा की जिंदगी के आस पास घूमती है. फिल्म को जितनी तारीफे मिली उतनी ही तारीफे इसके गानों के लिए भी की गई. कहना गलत नहीं होगा कि विष्णुवर्धन ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म का डायरेक्शन कमाल का किया है.
4/7
![हसीन दिलरुबा: नेटफ्लिक्स पर आई ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा है. ये एक ट्विस्टेड लव स्टोरी पर बेस्ड है, जिसका डायरेक्शन विनिल मैथ्यू ने किया है, फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मेन लीड में नजर आए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/649efae6b3c3b728db5b98dc9f39afd525c28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हसीन दिलरुबा: नेटफ्लिक्स पर आई ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा है. ये एक ट्विस्टेड लव स्टोरी पर बेस्ड है, जिसका डायरेक्शन विनिल मैथ्यू ने किया है, फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मेन लीड में नजर आए है.
5/7
![शेरनी: न्यूटन जैसी सिंपल दमदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अमित मासुरकर की फिल्म शेरनी भी ऑडिएंस को काफी पसंद आई थी. ये एमेजॉन प्राइम पर है. विद्या बालन की फिल्म शेरनी अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. यह कहानी एक वन विभाग की अफसर की है, जो एक शेरनी को बचाने में लगी है. हालांकि उसके रास्ते में गांव के लोग, सरकारी महकमें और लोकल राजनेता संग दूसरी परेशानियां खड़ी हैं. खैर फिल्म की कहानी अलग है सिंपल है और विद्या बालन की एक्टिंग भी दमदार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/a7503f7b517678ab39f0938a181f78caa292b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शेरनी: न्यूटन जैसी सिंपल दमदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अमित मासुरकर की फिल्म शेरनी भी ऑडिएंस को काफी पसंद आई थी. ये एमेजॉन प्राइम पर है. विद्या बालन की फिल्म शेरनी अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. यह कहानी एक वन विभाग की अफसर की है, जो एक शेरनी को बचाने में लगी है. हालांकि उसके रास्ते में गांव के लोग, सरकारी महकमें और लोकल राजनेता संग दूसरी परेशानियां खड़ी हैं. खैर फिल्म की कहानी अलग है सिंपल है और विद्या बालन की एक्टिंग भी दमदार है.
6/7
![बेल बॉटम: बेल बॉटम एक बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा है, जो रंजीत एम तिवारी द्वारा बनाई गई है. फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म की कहानी प्लेन हाइजैकिंग की है. 'बेल बॉटम' को अगस्त में रिलीज किया गया था. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/3ab40c89609d9187e952644307a67a215bb69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेल बॉटम: बेल बॉटम एक बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा है, जो रंजीत एम तिवारी द्वारा बनाई गई है. फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म की कहानी प्लेन हाइजैकिंग की है. 'बेल बॉटम' को अगस्त में रिलीज किया गया था. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
7/7
![थलाइवी: कंगना रनौत स्टारर फिल्म थलाइवी राजनेता जयललिता की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक एक्ट्रेस चीफ मिनिस्टर के सिंहासन पर बैठती है. कोरोना महामारी के दौरान ये फिल्म सावधानियों के साथ रिलीज की गई थी. इसे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं मिला लेकिन फिल्म में कंगना की शानदार एक्टिंग देखने को मिली. इसीलिए इसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/cbc7ca17e720cdfe380e126cb2a61cc52cc5b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थलाइवी: कंगना रनौत स्टारर फिल्म थलाइवी राजनेता जयललिता की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक एक्ट्रेस चीफ मिनिस्टर के सिंहासन पर बैठती है. कोरोना महामारी के दौरान ये फिल्म सावधानियों के साथ रिलीज की गई थी. इसे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं मिला लेकिन फिल्म में कंगना की शानदार एक्टिंग देखने को मिली. इसीलिए इसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
Published at : 03 Dec 2021 06:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)