GoodBye 2021: Akshay Kumar-John Abraham से लेकर Prachi Desai तक, इन स्टार्स ने इस साल पुलिस ऑफिसर बनकर कर दी सबकी छुट्टी
साल 2021 खत्म होने वाला है, लेकिन कोविड महामारी के बाद ये ये साल एक कमबैक इयर था. इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में भी रिलीज हुई. वही कुछ छोटी फिल्मों ने भी ऑडिएंस को एंटरटेन किया. कुल मिलाकर ये साल इंडस्ट्री के लिए एक उम्मीद की किरण थी. खैर एक बात नोटिस करने लायक थी कि इस साल ऐसी कई फिल्में आई जिसमें पुलिस के किरदार में स्टार्स ने खूब तारीफें बटोरी. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते है उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने इस साल पुलिस के किरदार को बखूबी निभाया भी और लोगों को एंटरटेन भी किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार: साल 2021 की ब्लॉगबस्टर फिल्म बनीं रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए है. अक्षय के इस किरदार को खूब सारा प्यार भी मिला हैं.
अजय देवगन: 2021 में आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी में स्पेशल अपीरियंस के तौर पर अजय देवगन अपने सिंघम के अवतार में नजर आए थे. इसी फिल्म मे रोहित शेट्टी के अगले कॉप सिरीज सिंघम के अगले पार्ट का छोटा सा हिंट दिया गया था कि सिंघम 3 की कहानी कश्मीर और आतंकवादियों के इर्द-गिर्द घूमेगी.
रणवीर सिंह: 2021 में आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी में स्पेशल अपीरियंस के तौर पर रणवीर सिंह अपने पुराने सिम्बा के कैरेक्टर में नजर आए थे
निहारिका रायजादा: मशान, बेबी और टोटल धमाल जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी निहारिका ने सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है.
प्राची देसाई: टीवी जगत से बॉलीवुड तक में अपनी अच्छी जगह बना चुकी प्राची देसाई 2021 में अपनी एक फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं में रही. ये फिल्म थी, 'साइलेंस कैन यू हियर इट'. जी फाइव पर रिलीज हुई इस फिल्म में उन्हें एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा गया था.
इमरान हाशमी: जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी की फिल्म मुंबई सागा 2021 के शुरुआत में ही रिलीज हुई थी. फिल्म में इमराश हाशमी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे. फिर गैंग वॉर पर बेस्ड थी, फिल्म कुछ खास चली नहीं लेकिन डायलॉग्स और एक्टिंग काफी पसंद की गई थी.
मनोज बाजपेयी: जी 5 पर टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेयी-नीना गुप्ता की एक सिरीज आई थी. नाम थी डायल 100. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक पुलिस ऑफिसर बने थे.
जॉन अब्राहम: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म सत्यमेव जयते 2 में पुलिस का किरदार ही निभाया है. जिसकी काफी पसंद भी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -