Year Ender 2021: साल 2021 में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं बॉलीवुड की ये फिल्में, लंबी है लिस्ट
Year Ender 2021: कोरोना लॉकडाउन और अनलॉक प्रोसेस के बीच बॉलीवुड का ये साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा. कई महीनों की देरी के बाद इस साल कई बड़ी रिलीज हुई, लेकिन कई फिल्मों ने दर्शकों के निराश किया. आईए आपको बताते हैं साल 2021 की वो फिल्में जो बुरी तरह हो गईं फ्लॉप.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' पिछले दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को हंसाने में नाकाम हो गई.
जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' को भी कुछ रिव्यू देखने को नहीं मिल रहे हैं. इस फिल्म को भी दर्शकों का मुंह ताकना पड़ रहा है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत नेता जया ललिता की जिन्दगी पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार था, लेकिन ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी.
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'रूही' भी इस साल की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.
सलमान खान की फिल्म 'राधे' को 150 करोड़ रुपए के बजट से बनाया गया था लेकिन ये फिल्म इस साल की सुपर फ्लॉप फिल्म साबित हुई.
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' को रिव्यू तो ठीक मिला लेकिन ये फिल्म ज्यादा कुछ कर नही पाई. फिल्म के मेकर्स को इसमें काफी नुकसान झेलना पड़ा.
अजय देवगन की फिल्म 'भुज' को भी काफी हेवी बजट के साथ तैयार किया गया था. इस फिल्म में संजय दत्त भी दिखाई दिए, लेकिन ये फिल्म औंधे मुंह गिर गई.
परिणीति चोपड़ा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' बुरी तरह फ्लॉप हो गई. ये फिल्म कब आई और कब चली गई पता ही नही चला.
अर्जुन कपूर की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म एक लड़के की कहानी है जो अपनी दादी को पाकिस्तान से पंजाब लेकर आता है. लेकिन दर्शकों को इस सार समझ नहीं आया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -