एक्सप्लोरर
Zeeshan Khan Bigg Boss: हाथापाई पर उतरे जीशान खान को Bigg Boss ने किया घर से बेघर, पहले ये कंटेस्टेंट भी मारपीट के चलते हो चुके हैं बाहर

जीशान खान (फोटो - सोशल मीडिया)
1/8

बिग बॉस के घर में ये हफ्ता डबल हंगामे वाला रहा. अब तक केवल धमकियों और बातों पर टिके रहने वाले कंटेस्टेंट अब मारपीट और हाथापाई पर उतर आए हैं. ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला जब प्रतीक सेहजपाल और जीशान खान के बीच विवाद बढ़ गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/8

इस हंगामे के बाद बिग बॉस ने जीशान खान को घर से बेघर कर दिया है और घऱ से बाहर आने के बाद जीशान ने खुद को लगे चोटों के निशान भी दिखाए हैं बिग बॉस के पुराने सीजन में भी कई कंटेस्टेटं हाथापाई की वजह से बेघर हो चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/8

बिग बॉस 3 में दिखे केआरके यानि कमाल आर खान उन्हीं में से एक हैं. जिन्होंने डिजाइनर रोहित वर्मा को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी. लेकिन उसकी चपेट में आ गईं शमिता शेट्टी. तब उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/8

श्वेता तिवारी के बचाव में उतरे समीर सोनी और डॉली बिंद्रां के बीच भी विवाद काफी बढ़ा था. दोनों के बीच काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद समीर सोनी को बेघर किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/8

बिग बॉस सीजन 4 में डॉली बिंद्रा अपनी हरकतों के चलते खूब सुर्खियों में रही थीं. लेकिन समीर सोनी और उनके बीच हुए विवाद के बाद उन्हें भी घर से जाना पड़ा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/8

बिग बॉस सीजन 5 की पूजा मिश्रा तो आपको याद ही होगी. इस सीजन में उन्होंने कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि सलमान खान की नाक में भी खूब दम किया लेकिन जब वो हद से बढ़ीं तो उन्हें बाहर कर दिया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/8

तनीषा मुखर्जी और वीजे एंडी के साथ हिंसक विवाद के बाद कुशाल टंडन को भी शो से बाहर कर दिया गया था. जिसका विरोध शो में कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंचीं गौहर खान ने किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
8/8

बिग बॉस 13 में दिखीं मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की लड़ाई न जाने कितनी ही बार देखने को मिली लेकिन जब मधुरिमा तुली ने उनकी पिटाई रसोई में फ्राई पैन से की तो उन्हें भी घर से बाहर कर दिया गया था.
Published at : 26 Aug 2021 07:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion