हर राखी पर अपनी इस बहन के कॉल का इंतज़ार करते हैं किंग ख़ान!
साथ ही शाहरुख को ‘सिटी ऑफ जॉय’ के नाम से मश्हूर कोलकाता से एक अलग तरह का जुड़ाव भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बाबत ईडन गार्डन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आपको बता दें कि साल 2012 समेत 2014 में जब नाइट राइडर्स ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की खिताब जब अपने नाम किया था, तब ममता ने शाहरुख समेत नाइट राइडर्स की पूरी टीम को ईडन गार्डन में सम्मानित किया था.
क्योंकि आईपीएल के पहले सीजन से पहले तमाम टीमों की बोली लगी थी, जिसमें शाहरुख ने कोलकाता की टीम को खरीदा था. इसके इतर जब भी शाहरुख खान की टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम करती है, ममता बनर्जी कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में शाहरुख समेत नाइट राइडर्स की पूरी टीम को सम्मानित करती हैं.
गौरतलब है कि शाहरुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच एक खास तरह की दोस्ती है. दरअसल इस दोस्ती की जड़ें आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी हुईं हैं.
शाहरुख अपनी ट्वीट में लिखते हैं, “10 मिनट में आ रहा हूं. आप लोगों को इंतजार करवाने के लिए माफी. चोट की वजह से थोड़ा ड्रेसिंग करवाना था, इसलिए डॉक्टर को दिखाना पड़ा.” बाद में शाहरुख ने मीडिया को बताया कि अब वो ठीक हैं.
कोलकाता पहुंचने से पहले शाहरुख घायल हो गए थे, जिसकी वजह से वो प्रमोशन के लिए 10 मिनट की देरी से पहुंचे. इस बात की जानकारी खुद शाहरुख ने ही ट्वीट करके दी.
बता दें कि शाहरुख ने ये बातें कोलकाता में अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के दौरान कही. 51 साल के शाहरुख के साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है.
शाहरुख ने कहा, “हर साल रक्षा बंधन के मौके पर मैं एक विश का इंतजार करता हूं. दीदी मुझे हर साल रक्षा बंधन पर फोन करके विश करतीं हैं, लिहाजा हर साल की तरह इस साल भी मुझे दीदी के कॉल का इंतजार रहेगा.”
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ निजी जीवन से जुड़ी एक बड़ी जानकारी साझा की है. दरअसल शाहरुख ने बताया है कि उन्हें हर साल रक्षा बंधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खास का इंतजार रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -