Birthday पर फराह खान ने 8 साल छोटे पति को बेहद दिलचस्प अंदाज में किया विश, बताया कैसे पति है शिरीष
फराह ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शिरीष की एक 15 साल पुरानी तस्वीर साझा की, वहीं कोरियोग्राफर ने पति को बेहतरीन पिता बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीर के कैप्शन में फराह ने लिखा, भले ही दुनिया उलट जाए और ऐसा लगे कि चीजें ट्रैक पर नहीं हैं. याद रखना कि सब ठीक है .क्योंकि मुझे तुम्हारा साथ मिला है, जन्मदिन की शुभकामनाएं शिरीष. मैं दोहरा रही हूं कि तुम ओके हसबैंड हो लेकिन एक बेहतरीन पिता हो!
शादी के करीब तीन साल बाद 11 फरवरी 2008 को फराह ने ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया. जिनके नाम अन्या, दीवा और जार हैं.
फराह के साथ उनकी शादी 9 दिसंबर 2004 को हुई थी. दोनों की मुलाकात फिल्म 'मैं हू ना' के दौरान हुई थी.
शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को हुआ था. बॉलीवुड में उन्होंने बतौर एडिटर करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वे फिल्म राइटर, संगीतकार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन गए.
फराह और शिरीष ने एक साथ 'मैं हूं ना', 'जान-ए-मन' , 'ओम शांति ओम' और 'तीस मार खान' फिल्मों में काम किया.
फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर रविवार को 47 साल के हो गए. ऐसे में फराह ने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'ओके हसबैंड' कहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -