Farmers Protest: अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित बॉलीवुड सितारों ने रिहाना को कैसे जवाब दिया, जानिए
देश में चल रहे किसान आंदोलन को लगभग दो महीने पूरे हो चुके हैं. किसान कृषि कानूनों को वापिस लेने के लगातार मांग कर रहे हैं. सरकार ने किसानों से इस बिल को लेकर बात भी कर रही हैं. इस बीच किसानों का 26 जनवरी को उग्र प्रदर्शन और ट्रैक्टर रैली देखने को मिली. किसान सड़कों पर हैं, लेकिन वर्चुअल स्पेस यानी सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं जबकि करोड़ों लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं. लोग दो गुटों में बंट गए हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी है. कुछ सेलेब्स किसान आंदोलन को खत्म करने के समर्थन में, तो कुछ ने उनके किसानों के समर्थन में ट्वीट किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में चल रहे किसान आंदोलन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,हम लोग इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?
टीवी और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,इसके लिए धन्यवाद रिहाना. हम लोग इस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन दुनिया नहीं कर रही है.
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''मेरी टाइमलाइन पर दिख रहे ये दो खबरें बताती हैं कि हमारे देश के हालात क्या हैं.''
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी लगातार किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने किसानों के समर्थन वाले कई ट्वीट को रिट्वीट किया और सरकार तंज कसा.
एक्टर सुनील शेट्टी ने ट्वीट करते हुए कहा- हमे पूरी चीजों को हमेशा व्यापक तौर पर देखना चाहिए क्योंकि आधी सच्चाई से ज्यादा खतरनाक और कुछ नहीं हो सकता है.
किसान आंदोलन का विरोध करने वाली सबसे पहली एक्ट्रेस कंगना रनौत रहीं. उन्होंने ट्वीट कर इसे राजनीति और खालिस्तानी समर्थकों का आंदोलन बताया.
वहीं, किसान आंदोलन को सपोर्ट करने के मामले में सबसे पहला नाम दिलजीत दोसांझ समेज पूरी पंजाबी इंडस्ट्री का नाम आया. इतना ही वह सिंघु बॉर्डर पर भी गए और सरकार से किसानों की मांग पूरी करने की गुजारिश की.
अक्षय कुमार ने कहा कि किसान हमारे देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि मुद्दों के समाधान को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. किसी की तरफ से मतभेद पैदा करने पर ध्यान देने की जगह आपसी समाधान का समर्थन किया जाना चाहिए.
रिहाना के ट्वीट के बाद एक्टर अजय देवगन ने किसान आंदोलन के नाम पर विरोध करने वाले लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वे किसी प्रोपगेंडा का हिस्सा ना बनें. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी प्रोपगेंड का हिस्सा ना बनें. किसी अंतर्कलह के बिना यह महत्वपूर्ण है कि एक साथ खड़े रहें.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किए. उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करने वालों के ट्वीट को रिट्वीट किया और उनका आभार जताया.
एक्टर अली फजल ने भी किसानों के समर्थन में कई ट्वीट किए और किसान आंदोलन को सपोर्ट करने वाले लोगों का आभार जताया. उन्होंने रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट को भी रिट्वीट किया.
इसके बाद स्वरा भास्कर ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने 26 जनवरी को हुई किसान ट्रैक्टर रैली में हिंसा के लिए सरकार का विरोध भी किया.
करण जौहर ने लिखा है,हम मुश्किल वक्त में रह रहे हैं और इस वक्त की जरूरत है ये है कि हर मोड़ पर धैर्य बनाए रखे. एक साथ आएं और समाधान के लिए हर प्रयास करें. किसान भारत के रीढ़ की हड्डी हैं. हमें किसी को बांटने न दें.
इसके अलावा एक्टर प्रकाश राज ने कहा कि वो किसानों के साथ हैं. उन्होंने लिखा, ''सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई. आज के दिन मैं अपने देश के किसानों के साथ खड़ा हूं.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -