बाजार में वापिस आई 'फीमेल वियाग्रा', नीली नहीं गुलाबी रंग की है ये गोली
सेक्सुअली डिस्फंक्शन पुरुषों और महिलाओं दोनों को ही हो सकता है. जो कि मेंटल और फीजिकल भी हो सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि एैडी वियाग्रा खाने से मितली, नींद ना आने की समस्या, चक्कर आना और ब्लड प्रेशर कम होना जैसी समस्याएं नहीं आएंगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एैडी वियाग्रा को रोजाना लिया जा सकता है लेकिन बिना एलकोल के. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
लेकिन अब ये दोबारा बाजार में आ गई है. अब ये आसानी से बिना प्रिस्क्रिप्शन दिखाए हॉटलाइन, ऑनलाइन और स्टोर्स पर मौजूद है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वहीं पुरुषों के लिए मौजूद वियाग्रा पुरुषों को इरेक्शन में मदद करती है. नीली गोली खाने से पुरुषों के पीनस का ब्लड फ्लो बढ़ जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कैम वेबसाइड द्वारा 2016 में किए गए एक सर्वे में पाया गया कि 44 फीसदी महिलाओं को सप्ताह में कम से कम एक बार ऑर्गज्म होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एैडी वियाग्रा को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन से तीन साल पहले अप्रूवल मिला था. ऐसा दावा किया जा रहा है ये छोटी गुलाबी गोली महिलाओं की कामेच्छा बढ़ाने में मदद करेगी. लेकिन इसके ठीक से परफॉर्म ना कर पाने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2015 में एैडी को महिलाओं के लिए बाजार में लाया गया था. ऐसा माना जाता है कि जो महिलाएं फीमेल वियाग्रा का सेवन करती हैं उनका सेक्सुअल इंटरेस्ट बढ़ जाता है और उनकी कामेच्छा भी बढ़ जाती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर देखा गया है उम्र के एक पड़ाव पर महिलाओं की सबंध बनाने की इच्छा और सेक्सुलअली एक्टिवनेस कम हो जाती है. हालांकि ऐसा पुरुषों के साथ भी होता है. लेकिन पुरुषों के लिए 1998 से बाजार में नीले रंग की गोली यानि वियाग्रा मौजूद है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कंट्रोवशियल फीमेल वियाग्रा जिसे एैडी के नाम से जाना जाता है अब बाजार में वापिस आ गई. अच्छी बात ये है कि अब इसे खरीदना आसान होगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -