कोई नीली अंडरवियर को लक्की मानता है तो कोई टॉयलेट जाने को, ऐसे हैं फुटबॉलर्स के अंधविश्वास
डिफेंडर लारेंट ब्लांक हर मैच से पहले बार्थेज के सिर पर चुंबन देते थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्रांस की 1998 विश्व कप टीम के खिलाड़ी मैच से पहले गोलकीपर के गंजे सिर पर हाथ फेरते थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मोरक्को के हर्व रेनार्ड सफेद कमीज पहनते हैं जिससे उन्हें अफ्रीकी कप आफ नेशंस में तो सफलता मिली लेकिन विश्व कप में नहीं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ब्राजील के डिफेंडर मार्शेलो हमेशा पिच पर पहले दायां कदम रखते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इंग्लैंड के फिल जोंस जैसे कुछ खिलाड़ी सफेद लाइन पर चलना पसंद नहीं करते. फोटोः गूगल फ्री इमेज
खेल मनोवैज्ञानिक डान अब्राहम्स का इस मामले में कहना है कि हर खिलाड़ी मैच से पहले कोई नियम रखता है. आम तौर पर इनका प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं होता लेकिन खिलाड़ियों को ऐसा लगता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मारियो के साथी खिलाड़ी जूलियन ड्राक्सलेर बड़े मैच से पहले परफ्यूम लगाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जर्मन स्ट्राइकर मारियो गोमेज मैच से पहले एकदम बायीं ओर बने टायलेट का इस्तेमाल करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कोलंबिया के गोलकीपर रेने हिगुइटा का मानना है कि नीली अंडरवियर पहनने से उन्हें कामयाबी मिलेगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
खिलाड़ी और कोचों में अंधविश्वास का आलम यह है कि वे सफल होने के लिये हर दांव आजमाना चाहते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
फीफा वर्ल्ड कप में भाग ले रहे फुटबॉलर्स के अनूठे अंधविश्वास भी हैरान कर देने वाले हैं. किसी का मानना है कि 'लकी' अंडरवियर पहनने से कामयाबी मिलेगी तो कोई डाइटिंग और वर्कआउट के जरिये कामयाब होना चाहता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -