दूसरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता बना फ्रांस, यहां देखें जश्न की तस्वीरें
छह मिनट बाद कीलियन एमबाप्पे ने फ्रांस को 4-1 से आगे कर दिया. क्रोएशिया के मांजुकिक ने फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस की गलती का फायदा उठाकर अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया. इसके बाद गोल नहीं हो सका और फ्रांस की टीम दूसरी बार विश्व विजेता बनने में सफल रही. (तस्वीर-एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं पूरे मैच को स्टेडियम में बैठकर लाइव देख रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रॉन भी अपनी टीम को जीतता देख कर खुद को रोक नहीं पाए और उठकर जीत का जश्न मनाया. (तस्वीर-एपी)
मैच का पहला गोल ऑन गोल रहा. क्रोएशिया के मारियो मांजुकिक अपने ही गोलपोस्ट में गेंद मार बैठे. यह इस वर्ल्ड का रिकॉर्ड 12वां ऑन गोल था और इस गोल से फ्रांस ने 1-0 की बढ़त ले ली. पहला हाफ फ्रांस के पक्ष में 2-1 से समाप्त हुआ. (तस्वीर-एपी)
फीफा वर्ल्ड कप में रूस के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है. यह दूसरा मौका है जब फ्रांस वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा है. (तस्वीर-एपी)
इससे पहले फ्रांस 1998 में अपने घर में खेला गया वर्ल्ड कप जीतकर पहली बार चैंपियन बना था. वहीं अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही क्रोएशिया के हिस्से हार आई. (तस्वीर-एपी)
फीफा वर्ल्ड कप की जीत के बाद खिलाड़ियों में जश्न का जबर्दस्त माहौल देखने को मिला. इस तस्वीर में आप फ्रांसीसी टीम के कोच दिदिएर देस्छम्प्स को अनोखे अंदाज में जीत का जश्न मनाते देख सकते हैं. (तस्वीर-एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -