Bigg Boss के घर में तेज हुई जंग, शिल्पा के बाद हिना से भिड़े आकाश
बाद में शिल्पा ने आकाश की मम्मी की बात को याद दिलाते हुए कहा कि आकाश की मम्मी ने उनका ध्यान रखने को बोला था, क्योंकि हिना और शिल्पा के बिना आकाश का कुछ नहीं हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि आकाश और हिना के बीच हुए बहस के दौरान आकाश ने हिना को ‘डिसग्सटिंग इंसान’ कहा. वहीं हिना ने भी जवाब देते हुए कहा, हां मैं हूं. हालांकि फिर हिना ने आकाश कि बुराइयां करनी शुरू कर दी.
गॉर्डन एरिया में बने माउंटेन पर एक लाइन में खड़ा रहने के लिए भी कहा गया था. बता दें कि पुनीश शर्मा इस टास्क को जीतने में कामयाब रहे हैं.
टास्क के दौरान गॉर्डन एरिया को माउंटेन में तब्दील कर दिया था. टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स की कमर पर दूसरे कंटेस्टेंट के नाम का बैग बांधा गया था.
इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घर में नई जंग छिड़ गई है. बीते सोमवार को नॉमिनेशन के बाद मंगलवार का एपिसोड और भी दिलचस्प हो गया.
लेकिन अब फिनाले से पहले होने वाले घर निकाले में दो लोगों की घर से छुट्टी हो जाएगी.
इसके साथ ही पुनीश शर्मा बिग बॉस सीजन- 11 के फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए. इससे पहले हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा फिनाले वीक में पहूंचने में कामयाब रहे थे.
टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को ये काम दिया गया था कि उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट के बैग को खाली करना है.
इस बहस के दैरान आकाश ने हिना से कहा, मैं एक कुत्ता हूं या कुछ और? हिना ने इसका जवाब यह कह कर दिया, हां तुम हो. इस बहस के बाद आकाश ने खुद को कुत्ता होने से जोड़ लिया.
बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घरवालों को डायरेक्ट फिनाले में पहूंचने के लिए 'टिकट टू फिनाले' टास्क दिया था. इस टास्क में जीतने वाले कंटेस्टेंट को सीधे फिनाले में एंट्री मिलती.
नॉमिनेशन से बचने के लिए आकाश ने रातों-रात अपने दुशमन बना लिए हैं. दरअसल हिना खान और शिल्पा शिंदे चहती थीं कि आकाश घर के कामों में उनका साथ दें लेकिन आकाश ने उन्हें मना कर अपने लिए मुसीबतें मोल ले ली.
बिग बॉस में जैसे-जैसे फिनाले वीक करीब आते जा रहा है वैसे वैसे घरवालों के रवैया में तब्दीली भी देखी जा रही है. रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन- 11 में अभी सेमी फिनाले वीक चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -