कविता कौशिक Bigg Boss में मचा रहीं हैं धूम, जानिए कहां हैं उनके चर्चित सीरियल ‘FIR’ की स्टार कास्ट
आइए जानते हैं कि कॉमेडी टीवी सीरियल ‘एफआईआर’ की स्टार कास्ट आज कहां है और क्या कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में धूम मचा रही हैं. कविता को देखकर आज भी दर्शकों के ज़हन में फेमस कॉमेडी टीवी सीरियल ‘एफआईआर’ की याद ताज़ा हो जाती है.
हेड कांस्टेबल ‘गोपी भल्ला’- टीवी एक्टर गोपीनाथ गंडोत्रा ने ‘एफआईआर’ में हेड कांस्टेबल ‘गोपी भल्ला’ का करैक्टर निभाया था. हेड कांस्टेबल ‘गोपी’ के इंग्लिश बोलने का अंदाज़ इस करैक्टर की जान था. इन दिनों गोपीनाथ गंडोत्रा पंजाबी सिनेमा के साथ ही कई अन्य टीवी शोज जैसे -’हम आपके हैं इन लॉज’, ‘मिस्टर मधुमति ऑन ड्यूटी’ और ‘गोपी गधा और गपशप’ आदि में नज़र आ रहे हैं.
हेड कांस्टेबल ‘मुलायम सिंह गुलगुले’ - हेड कांस्टेबल ‘गुलगुले’ का करैक्टर निभाने वाले कीकू शारदा आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. कीकू इन दिनों ‘द कपिल शर्मा’ शो में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं.
कांस्टेबल ‘बिल्लू’ - ‘एफआईआर’ में कांस्टेबल ‘बिल्लू’ के रोल में नज़र आए संदीप आनंद ‘भाभी जी घर पर हैं’ जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा हैं, साथ ही उन्हें आप अन्य शोज जैसे ‘सुन यार चिल मार’ में भी देख सकते हैं.
सीनियर इंस्पेक्टर राज आर्यन - टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने नाम अली असगर, कॉमेडी सीरियल ‘एफआईआर’ में इंस्पेक्टर राज आर्यन बने थे. अली को आप कई अन्य फेमस शो जैसे - ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ और ‘कानपुर वाले खुरानाज़’ आदि में देख सकते हैं.
चीफ इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद पांडे - ‘एफआईआर’ में इंस्पेक्टर पांडे बने शिव पंडित को आप ‘बॉस’, ‘शैतान’ और ‘खुदा हाफ़िज़’ जैसी फिल्मों में देख सकते हैं.
चीफ इंस्पेक्टर बजरंग पांडे -‘एफआईआर’ में बजरंग पांडे का किरदार निभाने वाले आमिर अली फेमस शोज ‘नच बलिए 3’, ‘एक हसीना थी’ और ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -