आप भी लेती हैं गर्भनिरोधक गोलियां तो पहले ये खबर पढ़ लें
अब कैटरीना ठीक हो चुकी हैं और फिटनेस ट्रेनर के रूप में लोगों को फिट रखने का काम करती हैं. फोटोः फेसबुक
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडायग्नोज के दौरान कैटरीना को सेप्टिसिमीया डिस्ऑर्डर सामने आया. इस दौरान बड़ी मात्रा में ब्लड में बैक्टीरिया चले गए थे. ये सब कैटरीना के साथ कंट्रासेप्टिव पिल्स लेने के कारण हुआ. फोटोः फेसबुक
इलाज के आठ महीने बाद पता चला कि कैटरीना को जेनेटिक डिस्ऑर्डर एक्यूट इंटरमिटेंट पोफेरिया हुआ था, जिससे कैटरीना का इम्यून सिस्टम वीक हो गया. फोटोः फेसबुक
क्रिसमस के आसपास बीमार हुई कैटरीना को तकरीबन दो महीने हॉस्पिटल में रहकर इलाज करवाना पड़ा. इस दौरान कैटरीना अपनी हालत देखकर मरना चाहती थी और इन सबको बुरे सपने की तरह भुलाकर दुनिया को अलविदा कहना चाहती थी. फोटोः फेसबुक
अचानक से हुई इन परेशानियों के कारण कैटरीना बहुत कमजोर हो गईं यहां तक की उनसे चला भी नहीं जा रहा था. यहां तक की वे अपनी जीभ नहीं हिला पा रही थी. धीरे-धीरे कैटरीना की लेफ्ट साइड पैरालाइज्ड हो गई. फोटोः फेसबुक
26 साल की फिटनेस ट्रेनर कैटरीना पैरारा को 2012 में एक दिन अचानक पेट के निचले हिस्से में दर्द, एंजाइटी और उल्टियां होने लगीं. फोटोः फेसबुक
अक्सर महिलाएं अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं. इसीलिए इसे डॉक्टर से पूछे बिना बिल्कुल नहीं लेना चाहिए. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामना आया है. फोटोः फेसबुक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -