इतनी फिट रहने के लिए क्या-क्या करती हैं टीवी की 'किन्नर बहू'?
फोटो: इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटो: इंस्टाग्राम
इन्हीं कलाकारों में शुमार हैं टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जिन्हें टीवी की दुनिया में ‘किन्नर बहू’ के नाम से जाना जाता है. आइए जानें टीवी की ये खूबसूरत बहू फिट रहने के लिए क्या क्या करती हैं.
इन दिनों फिट रहने की चाह हर किसी को है फिर चाहें वो बॉलीवुड के कलाकार हों या टीवी के… हर कलाकार अपनी खूबसूरती में निखार लाने और खुद के अलग दिखने के लिए फिट रहना चाहता है, जिसके लिए वो कुछ न कुछ करता रहता है.
रुबीना ने एक्सरसाइज करने के दौरान की कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन्हीं एक्सरसाइजेस की बदौलत रुबीना काफी फिट रहती हैं.
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
देखें रुबीना की खूबसूरत तस्वीरें
कहते हैं योग करने से खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. जिसकी जानकारी रुबीना को बखूबी है. वह फिट रहने की अपनी डेली एक्टिविटी में योग को अहम जगह देती हैं. शीर्षासन रोजाना के एक्सरसाइज में एक अहम पोजीशन है. रुबीना इसे भी रोजाना की एक्टिविटी जोड़ती हैं.
कुछ दिन पहले रुबीना से बिकनी वाले हॉट अवतार के बारे में पूछा गया तब उनका कहना था कि उन्हें बिकनी ने नजर आना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि उनके ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला उन्हें बिकनी में देखना पसंद करते हैं.
रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहू’ से की थीं. सीरियल ‘छोटी बहू’ में रुबीना के किरदार ‘राधिका’ को लोगों ने काफी पसंद किया था.
रुबीना इन दिनों कलर्स के सीरियल ‘शक्ति-अस्तित्व एक अहसास की’ में ‘सौम्या’ का किरदार निभा रही हैं. रुबीना का ये सीरियल टीआरपी चार्ट पर अधिकतर बार टॉप पांच में शुमार रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -