एक्सप्लोरर
स्टार फुटबॉलर मेस्सी बने तीसरी बार पिता, पत्नी रोकुजो ने दिया बेटे को जन्म

1/7

मेस्सी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करके लिखा, कायरो आपका स्वागत हैं. ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए वे कहते है कि सब कुछ अच्छा रहा. बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ हैं. हम लोग बहुत खुश हैं.
2/7

बार्सिलोना और अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ कम ही होता है कि वे फुटबाल मैच ना देखें या फिर उसका हिस्सा ना रहें. लेकिन वे इस शनिवार वो मालागा इन ला लीगा ट्रिप छोड़कर अपनी तीसरी संतान के जन्म पर अस्पताल में दिखे.
3/7

मेस्सी दूसरे फुटबालरों की उलट सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं, लेकिन इस खुशी के पल को अपने फैंस से साझा किया.
4/7

मेस्सी पहले से ही दो बच्चों के पिता हैं. थिएगो और मातेओ का जन्म साल 2012 और 2015 में हुआ.
5/7

पिछले साल मेस्सी ने रोकुजो से शादी की. एक साल बाद इस दंपत्ति ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया है.
6/7

मेस्सी जल्द ही यूईएफए चैंपिसयंस लीग से कमबैक कर सकते हैं.
7/7

हालांकि, इस दौरान भी उनका फुटबॉल से जुनून कम नहीं रहा है. मेस्सी अस्पताल में टेलीविज़न के जरिए मैच को देखते रहे.
Published at :
Tags :
Lionel Messiऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion