भारत दौरे पर हैं फ्रांस के राष्ट्रपति- जानें, उनकी और उनसे 24 साल बड़ी उनकी पत्नी की अनोखी प्रेम कहानी
फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों देश के सबसे युवा राष्ट्रपति भी हैं. राष्ट्रपति के बारे में खास बात यह है कि उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों उनसे 24 साल बड़ी हैं. हालांकि वो सिर्फ उनकी पत्नी नहीं बल्कि गहरी राजनीतिक समझ रखने वाली महिला भी हैं. राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन के दौरान मैक्रों ने खुद साफ किया था कि प्रचार भाषण तैयार करने में उनकी पत्नी का भी योगदान रहता है और उनकी राजनीतिक समझ भी उनकी पत्नी से मेल खाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं फ्रांसीसी मीडिया में भी ब्रिगित मैरी अपने ‘कूल एटिट्यूड’ और ‘वंडरवुमेन लुक’ के लिए खासी पॉपुलर हैं. विदेशी मैगजीन और समाचार पोर्टल में मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों के बीच उम्र के अंतर से परे उनकी अनूठी प्रेम कहानी की खबरें छाई रहती हैं.
एक समय में ब्रिगित, मैक्रों की हाई-स्कूल टीचर थीं. तब वो उनसे 24 साल सीनियर थीं. जब ब्रिगित की मैक्रों से मुलाकात हुआ तब वो फ्रेंच और ड्रामा टीचर के तौर पर काम करती थीं. ब्रिगित उत्तरी फ्रांस के एमियेन्स में एक प्राइवेट हाई स्कूल में फ्रेंच टीचर के तौर पर काम करती थीं. इसके साथ ही वो एक थियेटर क्लब भी चलाती थीं जहां मैक्रों एक उभरते हुए एक्टर के तौर पर भी काम करते थे. एक तरफ जहां इमैनुएल का जन्म 21 दिसंबर 1977 में हुआ था, वहीं ब्रिगित का जन्म 13 अप्रैल 1953 में हुआ था.
फ्रेंच में लिखी गई किताब ‘A young man, so perfect’ में इमैनुएल मैक्रों और ब्रिजिट ट्रॉगनेक्स के जीवन के सफर के बारे में बताया गया है. फ्रांस में मैक्रों पर लिखी गई ये किताब खासी पॉपुलर हो चुकी है जिसमें दो चैप्टर खास तौर पर उनकी पत्नी और उनके बारे में हैं. किताब में मैक्रों और ब्रिगित की मुलाकात, साथ और शादी के बारे में बताया गया है. इसी के मुताबिक मैक्रों की ब्रिगित से पहली मुलाकात 15 साल की उम्र में हुई थी. 16 साल के मैक्रो को अपनी 40 साल की टीचर से प्यार में पड़ गए. तब उनकी ये प्रेमिका 3 बच्चों की मां थीं.
17 साल की उम्र में ही मैक्रों ने उस समय की उनकी टीचर रहीं ब्रिजिट को प्रपोज किया था. 17 साल की उम्र में आगे की पढ़ाई के लिए शहर छोड़कर जाते समय मैक्रॉन ने अपनी टीचर से कहा, आप चाहे जो करें, मैं आपसे शादी करुंगा. मैक्रॉन और उनकी टीचर के प्रेम संबंध की ये खब़र जब उनके माता-पिता तक पहुंची तब वो उनके लिए खासी चिंता का विषय बन गया. 18 साल का होने के पहले तक उन्हें ब्रिजिट से दूर रहने की सलाह दी गई.
ब्रिगेट छह भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. मैक्रॉन से मिलने से पहले उनकी शादी एक बैंकर आंद्रे लुईस अजिएरे से हुई थी जिससे उन्हें तीन बच्चे हुए थे. ब्रिजिट और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. आज 64 साल की ब्रिजिट की पिछली शादी से उन्हें सात पोते-पोती भी हैं और मैक्रॉन के लिए यह परिवार ही उनका परिवार है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. मैक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों के अलावा उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी आए हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देश अलग-अलग क्षेत्रों खासकर समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर विशेष रूप से गौर करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -