मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा: तस्वीरों के जरिए जानें हादसे की अहम जानकारियां
पीएमओ ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर ट्वीट करते हुए दुर्घटना पर दुख जताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हादसे से बहुत दुख पहुंचा है और प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम योगी ने कहा कि हताहतों की सही संख्या अभी पता नहीं है. घटना की जगह पर यूपी के 2 अधिकारियों सतीश माहना और सुरेश राणा को भेजा गया है. पूरी घटना बेहद दुखद है, जो यात्री घायल हैं उनके प्रति मेरी संवेदना है और प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों और घायलों की हरसंभव मदद करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेलवे ने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. सीएम योगी के दफ्तर से बताया गया है कि 35 एंबुलेंस, ब्रेड बटर, 1000 खाने के पैकेट, एसआरटीसी की बसें और निजी बसें भेजी गई हैं.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. नीचे की स्लाइड में जानें हादसे की अहम जानकारियां.
रेलवे ने एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था. ट्रेन के 2 डिब्बे बुरी तरह एक-दूसरे पर चढ़ गए.
शाम 5 बजकर 46 मिनट पर खतौली, मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है. दुर्घटना के पीछे रेलवे की लापरवाही को भी वजह बताया जा रहा है. ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था और एबीपी न्यूज को कटी हुई पटरियां मिली हैं.
ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस रेल हादसे में अभी तक 81 से यात्रियों के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 23 यात्री की मौत की खबर आई है.
ट्रेन हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन का एक कोच एक घर में जा घुसा है. रेलवे और बचाव दलों की तरफ से फंसे यात्रियों को डिब्बों से निकालने की कोशिश जारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -