थ्रोबैक फ्राइडे: फेमिना और फिल्मफेयर ने पोस्ट की ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा
और ये बॉलीवुड की बेहद मशहूर अदाकारा बिपाशा बसु के बीते ज़माने की तस्वीर है जिसमें वे रेट्रो लुक में दिखाई दे रही हैं. लेकिन एक बात तो सबको माननी पड़ेगी की दौर चाहे कोई सा भी रहा हो, बिपाशा की हॉटनेस में रत्ती भर की कमी नहीं रही. क्यों, ये नॉस्टैलजिक तस्वीरें देखकर आया ना आपको भी मज़ा?!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अदाकारा दिया मिर्जा की ये तस्वीर भी फिल्मफेयर ने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर पोस्ट की है. तस्वीर में बताया गया है कि ये तब की है जब दिया 16 साल की थीं. क्यों, बेहद क्यूट लग रही हैं ना दिया?
वहीं ये तस्वीर हाल ही में आई फिल्म फिलौरी के लीड दिलजीत दोसांझ के बचपन की है. दिलजीत अपने शानदार पंजाबी गानों के लिए भी जाने जाते हैं.
वहीं फेमिना ने ही अपनी टाइमलाइन पर एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें आप मंदिरा बेदी की तब और अब की तस्वीरें देख सकते हैं. 1995 में आई सदाबहार फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का हिस्सा रहीं मंदिरा बेदी की ये तस्वीरें बताती हैं कि वे बीतते समय के साथ यंग एंड बोल्ड होती चली गई हैं.
इस तस्वीर में आप सुष्मिता सेना और एश्वर्या राय को एक साथ देख सकते हैं. फेमिना ने 1999 में किए गए इस फ़ोटोशूट की ये नॉस्टैलजिक तस्वीर अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर पोस्ट की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तीनों खूबसूरत के साथ-साथ कितने मासूम लग रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -