अनुष्का की बेटी वामिका से अबराम-तैमूर तक, जानिए Star Kids के नाम का मतलब
वामिका नाम को विराट और अनुष्का के नाम से मिलाकर बनाया गया है. इस नाम में विराट का 'व' और अनुष्का का 'का' शामिल किया गया है. इसका मतलब होता है देवी दुर्गा. ये शब्द देवी दुर्गा का ही एक विशेषण होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने हालंहि में बेटी को जन्म दिया है. दोनों ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा जिसके बाद से लोगों में इस नाम के अर्थ के जानने की उत्सुक्ता बढ़ गई. इसी तरफ अन्य बॉलीवुड सितारों के बच्चों के नाम बेहद यूनीक हैं. आइये जानते हैं उन कुछ नामों का मतलब.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के दो बच्चे हैं. एक बेटा एक बेटी. बेटे का नाम शाहिद ने जैन कपूर रखा तो बेटी का नाम मिशा रखा. मिशा बड़ी बहन है. वहीं, मिशा का नाम शाहिद और मीरा से मिलकर बना है.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी दूसरी बार सेरोगेसी से मां बनी है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम समीशा रखा जिसका अर्थ माता लक्ष्मी है.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने बेटी अराध्या से बेहद प्यार तो करते ही है लेकिन उनके करीब भी बहुत बताये जाते हैं. आराध्या नाम का अर्थ पूजना बताया जाता है.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन आपको याद ही होगा उनके बेटे तैमूर ने सुर्खियां अपने जन्म से लेकर आज तक लगातार बटोरी हैं. तैमूर नाम का मतलब की बात करें तो इसका अर्थ फौलादी है.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम का नाम उनके जन्म के समय काफी चर्चा में था. अबराम से बेहद प्यार करने वाले शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका नाम jewish और हिंदू नाम का मिश्रण है. जो भगवान राम से प्रेरित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -